अवधनामा संवाददाता
सड़क के दोनों तरफ होना है सुंदरीकरण, कई बार दिया गया था नोटिस
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे के मुख्य चौराहे पर प्रशासन ने बुधवार को सड़क के दोनों तरफ फैले अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। बता दें कि अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर प्रशासन ने व्यापारियों को कई बार नोटिस दिया था। लेकिन किसी ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया था। बता दें कि मुख्य चौराहे पर लाइट व सुंदरीकरण का कार्य होना है।
उपजिलाधिकारी हाटा हीरालाल के निर्देश पर पुर्व में नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सभी दुकानदारों, मकान मालिकों को नोटिस देते हुए हाटा-कप्तानगंज मार्ग के मथौली कस्बा के किसान इंटर कालेज से लेकर हरिओम चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इसके लिए नगर प्रशासन ने बकायदा कई बार नोटिस दिया था। नोटिस मिलने के बाद व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जिससे नगर प्रशासन व राजस्व टीम ने बुधवार को जेसीबी मशीन से किसान इंटर कालेज, मेन चौराहा, हरिओम चौक से सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाया। उल्लेखनीय है कि मुख्य चौराहे के दोनों तरफ लाइट व सुंदरीकरण का कार्य होना है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी हाटा हीरालाल, चेयरमैन नवरंग सिंह, अधिषाशी अधिकारी सीमा राय, थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जेई कृष्ण कुमार मद्धेशिया, कानुनगो संजय गुप्ता, लेखपाल अमित कुमार, लिपिक हरेराम शर्मा, सभासद प्रिंस जायसवाल, रामकृपाल यादव, रविन्द्र सैनी, प्रिंस मद्धेशिया, अदालत प्रसाद, हेमंत सिंह, दिनेश राव, तहसील प्रशासन, पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।