बुलडोजर कार्यवाही है जनता के लिए दमनकारी – विजय पासवान

0
22

बांसी सिद्धार्थनगर मंगल बजार बांसी में सौ वर्षों से रह रहे हिंदू परिवारों को भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अतिक्रमण  बता कर प्रशासन द्वारा ज़बरदस्ती बुलडोज़र के ज़रिये हटाकर ज़मीन क़ब्ज़ा करना चाहता है जबकि स्थानीय लोगों ने जिस ज़मीन पर मकान बनाया है वो 1950 के पहले की रजिस्ट्री है जिसे तत्कालीन राज परिवार एव उनके कार्यखासो ने बेंचा था अब राम लीला स्थल के आड़ में भाजपा नेता एवं प्रशासन उक्त भूमि पर अतिक्रमण दिखा कर जबरन कब्जा कर योगी सरकार के तानाशाही रवैया का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करना चाहता है जो कि अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी हर चुनौती का सामना करेगी और जनता के साथ अन्याय की लड़ाई लड़ेगी और रही बात सब्ज़ी मंडी की तो रामलीला समिति ही सब्ज़ी विक्रेताओं से 3000से 10000 महीना किराया वसूल कर मंगल बजार का संचालन करवा रही थी. इस बुलडोजर कर्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक विजय पासवान सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव,  घनयश्याम जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि बुलडोजर कि कार्यवाही जनता के लिए दमनकारी है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here