बुलंदशहर भुने हुए चने खाने से महिला की भी हुई मौत

0
6
थाना नरसेना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरवाला गांव में सोमवार को एक बच्चे सहित दो लोगों की भूने हुए चने खाने से मौत हो गई थी। जबकि परिवार के अन्य दो सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी ने भुने चने खरीदकर खाए थे। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। एक बच्ची का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि 24 नवंबर की शाम पीड़ित परिवार ने  भुने चने खाए थे और घर में बना हुआ खाना खाया था। जिसके बाद सोमवार सुबह 50 वर्षीय दादा कलुआ सिंह और 8 वर्षीय मासूम पोता लविश की मौत हो गई थी। मंगलवार को मृतक लविश की मां जोगेन्द्री की भी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मौत के कारण का पता लगाने में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। सोमवार को मृतकों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए हुए ही दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन मंगलवार को मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घर में जो चने मिले थे उनका सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here