बुलंदशहर – स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के खुले चेहरे

0
4
महाविद्यालय 84 छात्र को मिले स्मार्ट फोन 
सशक्त युवा सशक्त भारत के तहत चौढेरा स्थित आरजे इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 84 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए हैं। स्मार्ट फोन मिलने से छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा को बेहतर कर पाएंगे।
छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ गांव चौढ़ेरा स्थित आर जे इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सभागार में सोमवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की संस्थापिका डा. रजनी सिंह, डायरेक्टर डा. जया बंसल, प्राचार्य डा. वीके वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा जया बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को सशक्त युवा सशक्त भारत करने के स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत कालेज की संस्थापिका डा. रजनी सिंह, डायरेक्टर डा. जया बंसल, प्राचार्य डा. वीके वर्मा ने महाविद्यालय के 84 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। सरकार की तरफ से महाविद्यालय के लिए 84 फोन मिले हैं। कॉलेज की सूची के आधार पर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गया है। स्मार्ट फोन छात्र-छात्राएं की शिक्षा वह रोजगार में काफी मददगार साबित होंगे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता यशु शर्मा ने मौजूद छात्र-छात्राओं को कहा कि शिक्षा ही अमूल धन है। इसलिए छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इस मौके पर सतेंद्र सिंह, मनेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, मुनेश कुमार, कपिल कुमार, आनंद, विकास, चंचल, पूजा, मंतशा, शालबी, प्राची लोकेश आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here