15 साल से रंगाई पुताई के बजट का इंतजार करता भवन

0
171

Building waiting for the budget for painting and painting for 15 years

अवधनामा संवाददाता

हैदरगढ़ बाराबंकी(Haidergarh Barabanki)। क्या कहेंगे आप, कैसे यकीन करेंगे अगर किसी सरकारी भवन की रंगाई पुताई का बजट 15 साल बीतने के बाद भी न आया हो, लेकिन यह बात सच है और सुबेहा नगर पंचायत इलाके में एक आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसा ही है। बात यहीं खत्म नहीं हो जाती, इस केन्द्र के साथ और भी दुख जुड़े हुए हैं।
सुबेहा नगर पंचायत के दायरे में बने आंगनबाड़ी केंद्र को लगभग 15 साल बीतने को हैं। इसके बावजूद अभी तक इस आंगनबाड़ी केंद्र की रंगाई और पुताई नहीं हुई है। इस केन्द्र के साथ और भी कई समस्याए जुड़ी हुई हैं। जैसे कि केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नही है। बच्चों को भवन तक जाने के लिए बरसात के पानी में होकर जाना पड़ता है। कई बार टाउन एरिया से शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र को पक्का रास्ता नही नसीब हो सका है। बरसात में पानी भरने से बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां के लोगों की आम शिकायत है कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने वाली कार्यकत्री काफी देर से आती हैं। इन कमियों को लेकर इलाके की बाल विकास परियोजना अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बजट ना आने से इस भवन की रंगाई पुताई बाकी है। बजट आते ही यह काम पूरा किया जाएगा। लोगों का कहना है कि काफी जलभराव होने से राहगीरों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती है। सरकार को चाहिए कि हर आंगनबाड़ी केंद्र को सही तरीके से बनवा दे ताकि बच्चे बढ़ सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here