आवास विकास के भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलने पर बिल्डर माफियाओं द्वारा पत्रकार की रेकी, जान माल का खतरा

0
3

अलीगढ़। आवास विकास परिषद अलीगढ़ के अधिकारियों के भ्रष्टाचार से सम्बन्धित बिल्डर माफियाओं से मिलकर अवैध निर्माण कराने के संबंधित समाचार को हमारे अखबार द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसमें की आवास विकास कालोनी के सासनी गेट में बिना नक्शा पास और आवासीय भूमि पर व्यवसायिक निर्माण हो रहे हैं। इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने पर अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने भू स्वामियों को नोटिस जारी कर कार्य रुकवाया। फिर क्या था बिल्डर माफियाओं में बोखलाहट मच गई और इस बोखलाहट के चलते कुछ बिल्डर माफियाओं द्वारा पत्रकार डॉ सतीश वर्मा को अंजाम भुगतने की धमकी और पत्रकार की रेकी की जा रही हैं। वही कहा गया कि कभी तो सामना होगा। जिस दिन सामना होगा उस दिन से खबरे लगाना भूल जाओगे।

यहां अवगत कराना है कि आवास विकास के अधिकारियों का नोटिस भेजने का खेल पुराना है। जिससे इनके भ्रष्टाचार पर पर्दा डला रहे। यही नहीं आवास विकास के अधिकारियों की भ्रष्टाचार से संबंधित और भी कई कॉलोनियों में भी अवैध निर्माण कार्य चल रहा है जहां आवास विकास के अधिकारियों द्वारा मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण की खुली छूट दे रखी है। जिसका पूरी जानकारी होने पर समाचार प्रकाशित किया जाएगा। यहां बता दें कि हैरानी की बात तो यह है कि आवास विकास के बाबू सतेंद्र कुमार द्वारा बिल्डर माफियाओं को उपलब्ध कराया। एक ओर जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पत्रकारों के हित की बात करते नहीं थकते तो वही कुछ विभागों के अधिकारी अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए पत्रकारों की जान से खेलने से भी पीछे नहीं हटते।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here