मुजफ्फरनगर से हैदराबाद भेजे जा रहे भैंसा कंटेनर से बरामद

0
53

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिले में गुरुवार की रात हाईवे टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने गौ सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक ऐसे कंटेनर को जब्त किया है, जिसमें 24 भैंसों को भरकर तस्करी के लिए मुजफ्फरनगर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के ड्राइवर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार का मामला दर्ज कर लिया है। गौ पुत्र सेना के अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला गुरुवार को अपने साथियों के साथ गौकशी की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित ग्राम विद्या खेत टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि झांसी से सागर की तरफ जा रहे कंटेनर में भारी संख्या में भैंसे ले जाये जा रहे हैं। सूचना मिलने पर गौ पुत्र सेना के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तत्काल अमरपुर मंडी चौकी प्रभारी सुरेन्द कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और रात साढ़े नौ बजे के करीब आए कंटेनर संख्या आर.जे. 11 जी.सी. 0840 रुकवाया। जांच करने में कंटेनर में 24 भैंसे भरे हुए थे। ने पुलिस ने चालक और उसमें मौजूद लोगों से भैसें सम्बन्धी अभिलेख मांगे तो वह कुछ भी नहीं बता पाए। उन्होंने बताया कि वह यह भैंसा मुजफ्फरनगर से हैदराबाद ले जा रहे थे। पांच आरोपियों में हरियाणा के पलबल अंतर्गत पचका 244 निवासी हरीश खान पुत्र मौज खान व मोहम्मद आकील पुत्र मोहम्मद आजाद, जनपद बागपत के मोहल्ला केतीपुरा निवासी सद्दाम पुत्र अब्दुल गफ्फार, जनपद मुजफ्फरनगर अंतर्गत ग्राम शाहपुर के मोहल्ला माता वाला निवासी हसीन पुत्र मुबीन व मोहल्ला कस्साबान निवासी शानू पुत्र घसीटा को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने इस दौरान हरियाणा प्रदेश के जिला पलवल के पंचका 255 हथिन निवासी हरीश खान पुत्र मौज खान, सद्धाम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला रकेतीपुर थाना बागपत कोतवाली जिला बागपत, मोहम्मद आफील पुत्र मोहम्मद आजाद चकविली पंचका थाना हथिन जिला पलवल हरियाणा, हसीन पुत्र मुवीन शाहपुर मोहल्ला माता बोला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, शानू पुत्र घसीटा निवासी शाहपुर थाना स्वास जिला मुजफ्फरनगर पकड़े गए। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ। मामला उन्होंने बताया कि पशु बेचने के लिये हैदराबाद ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कंटेनर में बंधे सभी 24 भैंसो को बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर सन्तोष सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर पशु क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और कंटेनर में से 24 भैंसा बरामद किए गए है। इस दौरान गौपुत्र सेना के अध्यक्ष प्रशान्त शुक्ला, गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल मनीष दुबे, अभिषेक दुबे दरौनी, अंतिम सेन, हरेन्द्र राजा खजरा, वंश यादव, राघवेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे। पकड़े गये पांचों अभियुक्तों के खिलाफ गौपुत्र सेना अध्यक्ष प्रशान्त शुक्ला की तहरीर पर पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(डी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here