बुढ़वा मंगल मेला 6 अप्रैल को

0
173

Budhva Mangal Mela on 6 April

सीतापुर। (Sitapur) इस बार 6 अप्रैल को आने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जेल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर इस मेले का आयोजन होगा।

आयोजन समिति के मनोज पांडेय व आशीष रस्तोगी राजा ने बताया कि बुढ़वा मंगल को मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा का भव्य श्रंगार होगा और आखंड रामायण का पाठ होगा। मंदिर के पुजारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाएगा। वहीं भगवान हनुमान से प्रार्थना की जाएगी, कि समूचे विश्व को इस कोरोना रुपी मुसीबत से बचाये। आयोजन समिति के हरीराम बंसल, नीरज पांडेय, बबलू पांडेय आदि ने बताया कि मेले के आयोजन में अन्य भी कई कार्यक्रम होंगे। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here