सिद्धार्थनगर। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बुद्धा राइस क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद माधव व जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
बुद्धा राइस क्रेता विक्रेता सम्मेलन के अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संबोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कृषि विभाग के प्रयास से आज जनपद में काला नमक की पहचान पूरी दुनिया में पहुंचने के लिए क्रेता विक्रेता सम्मेलन का कार्यक्रम दो दिनों का आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी का प्रयास जनपद के किसानों को काला नमक चावल के उत्पादन की अच्छी कीमत मिले यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओडीओपी के अंतर्गत जनपद के काला नमक चावल को चुना गया है । यह काला नमक चावल महात्मा बुद्ध का प्रसाद देश-विदेश में अपना सुगंध फैला रहा है। आज जनपद में काला नमक चावल का उत्पादन 18000 एकड़ भूमि में किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा नान बासमती चावल का निर्यात बंद कर दिया गया था उसके लिए वाणिज्य मंत्री भारत सरकार से मिलकर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए खुलवाया गया जिससे काला नमक चावल व अन्य चावल का उत्पादन करने वाले किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। काला नमक चावल शुगर फ्री, प्रोटीन युक्त व अन्य गुणवत्ता युक्त है। भारत सरकार द्वारा 2396 मीटन नान बासमती चावल का निर्यात किया गया था। इससे अधिक निर्यात केवल उत्तर प्रदेश द्वारा हो इसके लिए प्रयास किया जाए। माननीय कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को नौगढ़- शोहरतगढ़ के बीच आम फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाने का निर्देश दिया जिससे किसान अपना चावल उसमें रख सकें। कृषि मंत्री ने कहा कि मखाने की खेती करने के लिए ब्लॉक स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर किसानों को प्रेरित किया जाए जिससे किसानों को कालानमक के साथ मखाने की खेती से अच्छा आय प्राप्त हो सके।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि काला नमक चावल के ब्रांडिंग एवं निर्यात के लिए आज क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कालानमक चावल को विश्व में पहचान के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश के प्रयास से इसकी पहचान बढ़ी है। काला नमक चावल का उत्पादन जिस तरह से हो रहा है उसकी सही कीमत किसानों को नहीं मिल रहा है। इस क्वालिटी का चावल पूरी दुनिया में नहीं मिल रहा है काला नमक चावल को शुगर का मरीज भी सेवन कर सकता है। जापान के चावल का मुकाबला हमारे जनपद का काला नमक चावल कर रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा डॉक्टर स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया गया जनपद में काला नमक भवन बनाने के लिए भारत सरकार से सी एस आर मद से करने का प्रयास किया जा रहा है इस भवन के बनने से बाहर से आने वाले लोगों को कालानमक चावल आसानी से प्राप्त हो जाएगा और वहीं से ही इसकी मार्केटिंग भी हो सकेगी।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ व कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में अधिक मात्रा में काला नमक चावल का उत्पादन किया जाता है। कालानमक चावल को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा इसके निर्यात के लिए अच्छा प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके और महात्मा बुद्ध का प्रसाद कालानमक की खुशबू देश-विदेश तक पहुंच सके।
विधायक श्रीमती सैय्यदा खातून ने कालानमक चावल के उत्पादन एवं निर्यात के लिए क्रेता विक्रेता सम्मेलन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे किसानों को कालानमक चावल का अच्छा मूल्य प्राप्त होगा। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का प्रसाद कालानमक चावल के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्रेता विक्रेता सम्मेलन का कार्यक्रम हो रहा है जनपद के किसानों द्वारा अधिक मात्रा में कालानमक की खेती की जाती है इसके निर्यात के लिए विकल्प हो जाने पर जनपद के किसान और अधिक मात्रा में काला नमक की खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगे। अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविंद माधव ने कालानमक चावल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसके लिए जिला प्रशासन, वैज्ञानिकगण एवं कृषि विभाग के अधिकारियों , किसानों को बधाई दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा माननीय कृषि मंत्री, माननीय जनप्रतिनिधि गण का स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा काला नमक को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कालानमक चावल के लिए जिन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी उसको जिला प्रशासन द्वारा पूरा किया जाएगा।
बुद्धा राइस क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में बुद्धा रत्ना कम्पनी के साथ जनपद के 4 एफपीओ (सिद्धार्थ जैविक एग्रो एफपीओ सुशीला मिश्रा, दुबौली मां भूमि एफपीओ देव शंकर सिंह, सिद्धार्थ एफपीओ विजेन्द्र बहादुर पाल, भारतीय किसान एफपीओ अश्वनी कुमार सिंह) द्वारा ओएमयू पर हस्ताक्षर किया गया।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा अतिथियों व अन्य जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व महात्मा बुद्ध का प्रसाद काला नमक चावल भेंट किया गया।
इससे पूर्व अतिथियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न एफपीओ द्वारा लगाए गए काला नमक चावल के स्टॉल को भ्रमण करके देखा गया।
बुद्धा राइस क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर दो चरणों में वैज्ञानिको द्वारा किसानों को कालानमक चावल के उत्पादन एवं गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उत्पादन सत्र के दौरान डॉ0 सौरभ बड़ोनी वरिष्ठ वैज्ञानिक, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी, डॉ0 हरिथा बोलीनोडी वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली, पद्म श्री राम चेत चौधरी सेवानिवृत्त वैज्ञानिक,फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन दिल्ली, रामकृष्ण अधिकारी (नेपाल से अन्तर्राष्ट्रीय निर्यातक) प्रो0 बी0एन0सिंह सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कटक, डॉ0 शुभम राय, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा किसानो को कालानमक चावल के उत्पादन को बढ़ाने के बारे में जानकारी दिया गया।
गुणवत्ता नियंत्रण सत्र के दौरान डा0 मुकेश गुप्ता पूर्व निदेशक, कृषि एक्सपर्ट, विश्व बैंक, संजय सक्सेना सचिव, भारतीय चिकित्सा संघ, डॉ0 शरद कुमार अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, भारतीय चिकित्सा संघ, संजय कुमार क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम लखनऊ, हरेन्द्र कुमार उपाध्याय अपर कृषि निदेशक, चावल द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिकों व उद्यमियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरविन्द विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक दूबे, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि रवि शंकर पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read