अवधनामा संवाददाता
ललितपुर । स्थानीय श्रीगुरुनानक धर्मशाला आजादपुरा में रविवार को बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण और नगर के विकास के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस मौके पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायवान हो गया ।
विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बुन्देलखण्ड की जनता “अपना प्रांत बुन्देलखण्ड प्रान्त ” का सपना संजोये हुए जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों के आश्वासनों के झूले में झूलते हुए लम्बा वक्त गुजार चुकी है , लेकिन सपना कब हकीकत में तब्दील हो , ये समय की गोद में छुपा हुआ है । लेकिन हमारे राजनेता , हमारे अपने ही जनप्रतिनिधि , हमारी माटी में पले-बढ़े और सत्ता और सम्मान को प्राप्त करने के उपरान्त भी इस क्षेत्र की जनता का भला करने , उनके सपनों की उड़ानें भरने की आकांक्षा को पूरा करना तो दूर , झूठ का पुलिंदा थमाकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटे रहते हैं । बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 25 वर्ष से बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाओ की मांग को गाँधीवादी तरीके से उठाता आ रहा है । आजादी के पहले और आजादी के बाद के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का तुलनात्मक अध्ययन करें तो हम पाते हैं कि देश के इस सबसे पिछड़े भूभाग की व नागरिकों की दिशा और दशा में कोई आमूलचूल परिवर्तन नहीं आया है।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि हमारा संगठन प्रान्त निर्माण की लड़ाई के साथ-साथ ललितपुर शहर के विकास की भी लड़ाई लड़ रहा है। शहर की जनता सड़क , बिजली , पेयजल , वार्डों की साफ सफाई , शहजाद नदी और सुमेरा तालाब की सफाई ,भ्रष्टाचार , जाम , आदि समस्याओं से जूझ रही है । उन्होंने कहा कि बु. वि. सेना इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा आवाज उठाती है और उठाती रहेगी। बैठक को बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री और जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने भी संबोधित किया। बैठक में राजेन्द्र गुप्ता , डॉ प्रबल सक्सेना , अनिल चौरसिया ,शंकर यादव , संजीव पाल , देवेन्द्रसिंह, मानवेन्द्रसिंह, पुरषोत्तम कमल , योगी महाराज , शशांक उपाध्याय, रामकुमार निरंजन , नीरज कामरेड , रिंकू चौबे , टिंकू शुक्ला , रोहित राजा, प्रतीक तिवारी पहलवान सिंह यादव , प्रदीप पुरोहित रवि प्रताप सिंह , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , संजय त्रिवेदी , प्रदीप पंडित, हनुमत हलवाई, भगवत वर्मा , परवेज पठान, महेन्द्र शुक्ला , विजय उपाध्याय , कदीर खां , गौरव विश्वकर्मा, पुष्पॆन्द्र शर्मा,मुन्ना महाराज त्यागी , नंदराम कुशवाहा , कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे । संचालन हरविन्दर सिंह सलूजा ने किया ।