बसपा सुप्रीमो मायावती के 69वें जन्म दिवस समारोह की तैयारी को अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभाओं में हुई विधानसभा कमेटियों की बैठक
कांग्रेस, भाजपा, सपा एस सी, एस टी,ओ बी सी को संविधान प्रदत्त आरक्षण को खत्म करने की साज़िश के आरोप
फोटो कैप्शन -सर्द मौसम में तिलोई में बसपा की विधानसभा कमेटी की बैठक में मौजूद लोग
बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के 69वें जन्म दिवस की तैयारी को लेकर जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता बैठकें आयोजित की गई। बैठकों में जन्म दिन समारोह जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई। बसपा पदाधिकारियों क होल्डिंग्स और बैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी सर्वेंद्र अम्बेडकर और छोटे लाल मौर्य ने चार अलग-अलग बैठकें करके समारोह की तैयारी कराई। समारोह कान्हा मैरिज लान गौरीगंज में आयोजित किया जाएगा।
सर्वेन्द्र अम्बेडकर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल से अधिक एक विचार धारा है जो समतामूलक समाज की स्थापना के साथ सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर देश की शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए संघर्षरत है।
मंडल प्रभारी छोटे लाल मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही देश की एक मात्र राजनीतिक पार्टी है जिसने अब तक के चालीस साल के सफर में कभी पूंजीपतियों से चंदा नहीं लिया और कार्यकर्ताओं के खून पसीने की कमाई से संगठन को चलाने का काम कर रही है। पिछले लोकसभा चुनाव के समय चुनावी चंदे के मामले में जारी बांड की रिपोर्ट में बसपा दूर दूर तक नहीं दिखती।
कांग्रेस, भाजपा,सपा,आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने हजारों करोड़ रुपए का चंदा लिया, ये पार्टियां धन्नासेठों के सहयोग से चल रही हैं, इसलिए जहां जहां भी इनकी सरकारें हैं, इनकी हर नीति पूंजीपतियों को किसी न किसी तरह की लाभ पहुंचाने के लिए बनती है। श्री मौर्य ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर विरोधी दलों के दुष्प्रचार से सावधान करने के संदेश दिए और कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब की तरह बहन मायावती जी का पूरा जीवन मिशन और मूवमेंट के लिए समर्पित है। सत्ता के लिए उन्होंने कभी झूठी राजनीति को महत्व नहीं दिया।
वरिष्ठ बसपा नेता के के आर्य ने कहा कि जब तक केंद्र में बहुजन समाज पार्टी की सरकार नहीं बनती, भारतीय संविधान ठीक से लागू नहीं हो सकता। मनुवादी ताकतें संविधान कमजोर कर रही हैं। भाजपा, कांग्रेस, सपा सभी पार्टियां एस सी एस टी ओबीसी को मिले आरक्षण को खत्म करने की साज़िश में लगी हुई है।
जिला प्रभारी विजय गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं से तन,मन ,धन से पार्टी को मजबूत करने और सभी पोलिंग बूथों से 15जनवरी को समारोह में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की।
बैठकों में जिला प्रभारी दिनेश गौतम,राम अभिलाष बौद्ध, विजय प्रजापति, बामसेफ जिला संयोजक किसमता संजीव, जिला महामंत्री रमेश मौर्य, जिला सचिव अरुण कुमार गौतम,दूधनाथ गौतम, विधानसभा अध्यक्ष मोहन लाल, महादेव मौर्य, शिवराम, लक्ष्मण प्रसाद,सरवन कुमार यादव, बाबू लाल मौर्य , मोती लाल, कन्हैया लाल मिश्र,राज करन, राकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, माता प्रसाद,राम समुझ , रमेश कश्यप, जगन्नाथ आदि मौजूद रहे।
Also read