अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र (Sonbhadra) सोनभद्र के मुसही स्थित मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय मे शनिवार को बसपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहाँ की भाजपा के गलत नितियों से पुरे देश मे महंगाई चरम सीमा पर है आमलोगों को दो वक्त की रोटी भी बडी मुश्किल से मिल रही है भाजपा सरकार की गलत निती से ही महंगाई इस कदर बढ गई है की गरीबों के मुह का निवाला भी छीन जा रहा है । मुख्यमंत्री जी भले ही बोले की प्रदेश मे कानून का राज है लेकिन वास्तविकता तो जंगलराज जैसी है महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध इसका पोल खोलकर रख रहे है। जनता इसबार सबकुछ समझ रही है 2022 मे पूर्ण बहुमत देकर बसपा की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे बसपा सरकार मे हर वर्ग के नागरिक को सम्मान मिलता है बसपा की निति रिति को पार्टी कार्यकर्ता जनता तक पहुचाये जिससे जनता हमसे जुडकर इसबार जनता बसपा की सरकार को पूर्ण बहुमत देकर बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.सागर जी मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्ज़ापुर मंडल ने कहा चार बार की शासन काल मे सर्व समाज के हित को ध्यान को रखते हुए माननीय बहन कुमारी मायावती जी ने समाज के सभी तबके व हर क्षेत्र में काम किया जिसमें चिकित्सा शिक्षा लाखो बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया एवं सर्वांगिण विकाश कानून का राज व विद्युत पावर प्लांट भूमिहीनों को मालिकाना हक दिया जिन गांव में सड़के नही थी वहा पर सम्पर्क मार्ग विधुतीकरण किया जिसको जनता आज याद कर रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह गोड ने कहां की 2022 मे हम सबकी नेता बहन कुमारी मायावती को जनता मुख्यमंत्री के तौरपर देखना चाहती है सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया की पार्टी की निति विचारधारा को जन जन तक पहुचाये । संचालन मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल व पूर्व विधायक राबर्ट्सगंज सत्यनारायण जैसल मुख्य वक्तताओ में नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद निशांत कुशवाहा सुभाष खेवार ने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी सरकार बनी तो सबका भला होगा इस कार्यक्रम के दौरान में राम प्रसाद चौधरी सुरेंद्र राजभर रामविचार गौतम धर्मजीत भारती पन्नालाल भारती उमेश सागर रमेश सहगल प्रेमनाथ गौतम अविनाश कुशवाहा अमन कुमार मौर्या बलवंत कुमार रंगीला अभिषेक श्रीवास्तव आशुतोष गुप्ता मनोज कुमार नीरज श्रीवास्तव लोकपति पटेल राम अवतार चौहान पवन प्रधान राजू गुप्ता उमेश कुशवाहा आशीष मिश्रा बागी देवी शरण भारती के के गिरी विमलेश कुशवाहा गोविंद मिश्रा शिवशंकर प्रसाद जयप्रकाश गौतम रविंद्र कुमार भारती अमर सिंह खरवार अनिल मौर्य राजेश कुमार धुसिया देवशाय उरैती संदीप भारती मोहन पनिका धर्मेंद्र कुमार भारती सरोज कुमारी के रामेश्वर आजाद जमुना कुमार चौधरी रामा नन्द भास्कर अंकुश राव सागर कौशरअली गुलाब राजभर रामलखन देहाती अनिल मौर्या मो०वकील राम लखन भारती दिनेश कुमार व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read