अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी विकास की जननी हैं इस देश को आजादी दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया हैं इसलिये उसे इस देश से मोहब्बत हैं। बसपा वोट की सौदागर हैं, भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी हैं, दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों का कोई सम्मान भाजपा में नही हैं। एक बार आपको अपने दिल पर हाथ रखकर अपने बच्चों के मुस्तकबिल के लिये सोचना होगा कि आपकी समाज की देश की भलाई कांग्रेस पार्टी में हैं।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अवध प्रान्त के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आज अपने तीन दिवसीय लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में दौरे के प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम झरसवां तथा विकास खण्ड फतेहपुर के ग्राम मदनपुर में आयोजित चौपाल में व्यक्त किये। चौपाल की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष आमिर अयूब किदवई तथा इन्द्रेश वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया चौपाल में मौजूद रहें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अवध क्षेत्र के प्रान्तीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे के चौपाल स्थल पर पहुंचने पर तनुज पुनिया, मो. मोहसिन, आमिर अयूब किदवई ने कांग्रेसजनों के साथ नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो के गगनभेदी नारों के साथ उनका स्वागत किया तदोपरान्त प्रान्तीय अध्यक्ष श्री दुबे ने कांग्रेसजनों से रूबरू होते हुए कहा कि 9 सालों में देश की मोदी सरकार की जिद में हजारों किसानों ने खुले आसमान के नीचे धरना देकर अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन इस बेरहम सरकार को कोई प्रतिनिधि इस देश के अन्नदाता का हाल पूछने नही गया। किसानों के लिये बड़ी-बड़ी बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री ने किसानों का कर्ज तो नही माफ किया बल्कि अपने अरबपति मित्रों का 72 हजार करोड़ रूपये माफ कर दिया यह भाजपा सरकार का असली रूप हैं। मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने प्रान्तीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि 9 सालों की मोदी सरकार के कार्यकाल में समाज के किसी वर्ग का भला नही हुआ हैं इनके कार्यकाल में लगभग 90 हजार किसानों ने आत्महत्या कि तीन कृषि काले कानूनों की वजह से 700 किसान शहीद होगये और देश की अर्थव्यवस्था पर लगभग 60 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। आप कांग्रेस पार्टी का साथ दें हम आपके मान सम्मान की रक्षा करेंगे।
चौपाल में मुख्य रूप से तनुज पुनिया, मो. मोहसिन, आमिर अयूब किदवई, मो. शफी आजाद, आदर्श पटेल, अजीत वर्मा, विजय बहादुर, इन्द्रेश वर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश वर्मा, नरेन्द्र हिन्दुस्तानी, विजय गौतम, सोनेलाल, शेर मोहम्मद सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थें।