अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती का 67वां जन्म दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
आज ग्राम दाबकी जुनारदार रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती का 67वां जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड प्रभारी नरेश गौतम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि सुश्री मायावती किसी परिचय की मोहताज नहीं है और राष्ट्र व प्रदेश में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने त्याग व परिश्रम से दबे, कुचले तथा पिछड़े समाज को मूलधारा से जोड़ने का काम किया है। आज राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय सतर पर भी सुश्री मायावती अपनी पहचान बनाये हुए है और पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम, बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य दलित महापुरूषों के आदर्शो व विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। सुश्री मायावती ने कभी भी आदर्शो से सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया और बिना डरे निडरता के साथ सभी वर्गो के उत्थान को कार्य किये और धैर्य के साथ समाज को जाग्रत करने का काम किया। दलित समाज की उपेक्षा से खिन्न होकर सुश्री मायावती ने राज्य सभा से इस्तीफा देकर सिद्ध कर दिया कि वह उपेक्षित, पिछड़े, शोषित व दलित समाज के अधिकार को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा व कांग्रेस सभी एक विचारधारा के दल है। इनकी मंशा दलित, पिछड़े मुस्लिमों को आपस में बांटकर उन्हें अपने अधिकारों से वंचित करना है। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने बाबा साहब की विचारधारा पर चलते हुए दलित, पिछड़े मुस्लिम समाज को जाग्रत करने का काम किया है। उन्होंने आज पार्टी सुप्रीमों सुश्री मायावती द्वारा 2024 का लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा का स्वागत करते हुए बताया कि अब पार्टी इससे अधिक मजबूत होगी। पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पूर्व कोर्डिनेटर लोधी कुमार, एसआलम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार सभी चुनाव में जीत हासिल कर मायावती को उनके जन्म दिन का उपहार दिया जायेगा। इस अवसर पर आशीर्वाद आर्य, पूर्व एमएलसी डॉ.मेघराज जरावरे, विनोद सहगल, सरफराज राईन, अनिल कुमार पप्पू, विजेन्द्र कश्यप, इमरान मलिक, मेहरबान आलम, नोमान मसूद, शायान मसूद, अजब सिंह, श्रीमती रंजिता सिंह, रागिब अंजुम, रविन्द्र चौधरी, मयंक कटारिया, बबलू कुमार, प्रताप, डॉ.अहसान, डॉ.मुकेश, आफताब, चांद मियां, राजेश गुलाटी, नरेश कुमार, राजकुमार, धर्मेन्द्र, विजयपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने करते हुए सभी का आभार जताया।