बसपा सुप्रीमो का 68 वां जन्मदिन केक काट कर मनाया

0
180

अवधनामा संवाददाता

पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन संघर्ष को सफल बनाएं- मुख्य अतिथि बलदेव वर्मा

बसपा के कार्यकर्ता जन्मदिन पर एकजुट होकर गांव-गांव जाकर 2024 का सपना साकार करें- बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंन्द्र अहिरवार

हमीरपुर | बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में देश मे सामाजिक परिवर्तन नायक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कुमारी मायावती पूर्व 68 वें जन्मदिन की ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में स्थान क्षीर सागर गेस्ट हाउस हमीरपुर में मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्देव प्रसाद पूर्ण (मुख्य सेक्टर प्रभारी चिलकूट मण्डल), विशिष्ट अतिथि रामफूल निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंन्द्र अहिरवार, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा हमीरपुर रणा मोहम्मद नगर पालिका अध्यक्षा” मौदहा कार्यक्रम का संचालन श्रीनिशात नवी पूर्व जिषाध्यक्ष ने ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकरन अहिरवार (जिलाध्यक्ष) ने किया मुख्य अतिथि ने उनके जन्मदिन पर जीवन संघर्ष कों याद किया गया । वन संघर्ष पर प्रकाश डाला व की बधाईयां दी दी और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारत देश का प्रधानमंती बनाने के लिए कार्यकताओं को आवाहन किया गया | इस मौके पर बरदानी लाल वर्मा जिला प्रभारी भूपेन्द्र कुशवाहा जिला महासचिव गिरजाशंकर निषाद जिला संगठन सुचित भानु प्रताप वर्मा कोषाध्यक्ष विनय अहिरवार सरविबय गौतम विधान सभा अध्यक्ष राठ आशादम वर्मा जिया सचित,विधानसभा महासचिव जय प्रकाश, प्रभारी राजकुमार वर्मा, मुकेश अनुरागी सोनू सौदागर, किशोर सचान, पूर्व नगर अध्यक्ष मेजर, राकेश श्रीवास , धर्मेन्द्र सोनकर, बिहारीलाल , अनिल कुमार, नगर उपाध्यक्ष बाबूराम चौधरी, बाद अहिरवार पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर , राबू श्रीवास एवं बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here