बसपा ही समाज के सभी वर्गों के साथ खास तौर पर पिछड़े समाज को राजनीतिक भागीदारी देती है:विश्वनाथ पाल

0
133

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा ही समाज के सभी वर्गों के साथ खास तौर पर पिछड़े समाज को राजनीतिक भागीदारी देती है। मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाना ही हमारा मकसद है। विश्वनाथ पाल मंगलवार को आजमगढ़ जाते वक्त दिलासीगंज बाजार में कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पार्टी के मंडल जोन इंचार्ज व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने कहा कि भाजपा ने किसान, नौजवान व छोटे व्यापारियों के साथ देश एवं प्रदेश की जनता को महंगाई व बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए मजबूर कर दिया है।
अध्यक्षता मनोज पाल व संचालन वीरेंद्र कुमार गौतम ने किया। इस दौरान अनिल, पृथ्वीराज, गंगासागर, ग्राम प्रधान रामप्रताप, विश्वनाथ, जंग बहादुर व जितेंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। महबूबगंज चौराहे पर सेक्टर अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, फिरोज अहमद, पूर्व ग्राम प्रधान विजय पाल व पवन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here