अनपरा नगर पंचायत के नये मतदाता लिस्ट से नाम कटने पर बसपा नेता नगर कार्यालय गेटपर लेटकर नाराजगी जताया

0
137

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/अनपरा अनपरा नगर पंचायत मे होने वाले आगामी नगरीय चुनाव को लेकर क्षेत्र मे अब राजनीतिक सरगर्मियां बढने लगी है सत्ता और विपक्ष से जुडे नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर अब शुरू हो चुका है जहां बुधवार को नगर पंचायत के दो खुद को संभावित चेयरमैन प्रत्याशी बता रहे विश्राम बैसवार व बसपा नेता आशीष मिश्रा बागी उनका पूरे परिवार सहित वोटर लिस्ट से नाम कट जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। एक संभावित प्रत्याशी आशीष मिश्रा बागी ने अनपरा नगर कार्यालय के मेन गेट के समीप लेटकर नाराजगी व्यक्त किया है। बसपा नेता आशीष मिश्रा बागी ने बुधवार रात अनपरा नगर पंचायत की लिस्ट से परिवार सहित नाम न होने पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कथित कहां की भाजपा विपक्ष के संभावित प्रत्याशियों का नाम कटवाकर एकाधिपत्य जताना चाहती है जिसे कामयाब नही होने दिया जायेगा। लोकतंत्र मे तानाशाही नही चलेगी उन्होंने कहा की हमारे परिवार के लोग घर से बाहर ज्यादा नही जाते सभी जरूरी कागजात जेरोक्स सहित घर पर रहता है बीएलओ हमारे घर पर कभी नहीं आये विधानसभा लोकसभा चुनाव मे उन्होंने मताधिकार का उपयोग किया तो वाटर लिस्ट से नाम क्यों गायब हो गया। वहीं एक अन्य संभावित प्रत्याशी पूर्वी परासी निवासी एवं पूर्व ग्राम प्रधान परासी विश्राम बैसवार ने भी वोटर लिस्ट से परिवार सहित 12 लोगों के नाम कटने की जानकारी दी है उन्होंने इसकी शिकायत भी की है। और उन्होंने कहा की यह कथित साजिश भी हो सकती है क्योंकि क्षेत्र मे वह काफी सक्रिय रहते है और दो बार प्रधान रह चुके है। बीएलओ व लेखपाल पर भी आरोप लगाया है पत्र के माध्यम से कहा वार्ड से कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है जो लोग वर्षो पहले यहां से क्षेत्र छोड चुके है उनके नाम है और जो यहां मौजूद है उनका नाम लिस्ट से गायब है। उन्होंने अनपरा नगर के जिम्मेदार अधिकारियों व जिलाधिकारी से लिस्ट मे कटे नामो को जोडने की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनपरा मनीष श्रीवास्तव ने बताया की अभी सीट तय नही है किसी वर्ग के लिए पहले यह तय होने दिजिए जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है उनके पास अभी पांच दिन का समय शेष है आधार व फोटो सहित फार्म भरकर नाम जोडने के लिए दे दे। भाजपा के लोगों द्वारा किसी का नाम वोटर लिस्ट से नही कटवाया जाता है नाम जोडना कटवाना चुनाव आयोग का काम है। अगर संबंधित विभाग के बीएलओ ऐसा कर रहे तो उनपर कार्वाई के लिए हम सभी जिम्मेदार अधिकारियों को वगत करायेंगे। कई लोगों के नाम नही जुड पाये है जिनका नाम जोडवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। विपक्ष को लेकर ज्यादा कुछ नही कहना चाहते।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here