बसपा ही सर्व समाज की हितैषी है-विश्वनाथ पाल प्रदेश अध्यक्ष बसपा

0
137

अवधनामा संवाददाता।

हैदरगंज अयोध्या बहुजन समाज पार्टी ही सर्व समाज की हितैषी है । प्रदेश की समाजवादी पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टी है । भाजपा के इशारे पर समाजवादी पार्टी ने सरकार में रहते हुए ठेकेदारी में आरक्षण खत्म कर किया । भाजपा के ही इशारे पर समाजवादी पार्टी ने प्रमोशन का बिल फड़वाया था और प्रमोशन हुए अधिकारियों को डिमोशन भी समाजवादी पार्टी ने किया था । उक्त विचार गोसाईगंज विधानसभा के सीहीपुर गांव में बसपा के कैडर कैंप की बैठक के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने व्यक्त किया । श्री प्रदेश अध्यक्ष श्रीपाल ने बताया कि पार्टियां जहां गठबंधन कर रही हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ कर कर 2007 की तरह अपने सांसदों को बहुमत से जिता कर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाएंगी ।
कैडर कैंप की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और बसपा के संस्थापक कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । कैंप की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी ने किया तो संचालन महेंद्र कुमार आनंद ने किया । कैंप के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, मास्टर मुन्नालाल, राजकुमार वर्मा, गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र भारती, रवि प्रकाश मौर्या, सुनील कुमार बिंदु सहित लोगों ने संबोधित किया । इस दौरान सुभाष चंद्र मौर्या, राम भरत वर्मा, फूलचंद पासवान, शत्रुघ्न, लल्लन पासवान, विनोद कुमार, सीताराम, मास्टर कन्हैया लाल, सहदेव पाल, रामानंद, आशा देवी, शांति देवी, देवमती, कौशल्या रामलली, सुनीता, पियारी, किरन सहित लोग मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here