भारतीय संविधान को ठीक ढंग से लागू कर लोगों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान का जीवन बसपा का मिशन -त्यागी
फोटो कैप्शन – 1-बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता कैडर कैम्प का आयोजन विधान सभा क्षेत्र इसौली 187 सेक्टर नम्बर 26 भण्डरा में मुख्य अतिथि मा0 त्यागी जी अपना विचार रखते हुए
2-कपासी में आयोजित कैडर कैम्प में शामिल बसपा कार्यकर्ता
बहुजन समाज पार्टी की ओर से कैडर कैम्पों का आयोजन जारी है। कैडर कैम्पों की समीक्षा के लिए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल 3फरवरी को जिले के दौरे पर आयेंगे। विश्व नाथ पाल जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव में एक सेक्टर कैडर कैम्प को भी संबोधित करेंगे।
भंडरा,नैनहा और कपासी में आयोजित कैडर कैम्पों में बसपा की रीति नीति, उपलब्धियों और वर्तमान राजनीति के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। मंडल प्रभारी जिया लाल त्यागी ने कहा कि बसपा का लक्ष्य भारतीय संविधान को ठीक ढंग से लागू करके भारत की140करोड जनता को स्वाभिमान और सम्मान की जिंदगी जीने का अवसर प्रदान करना है। अपनी चार बार की सरकार में बहन मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में यह करके दिखाया है।
कपासी में कैडर कैम्प में मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी सर्वेंद्र अम्बेडकर और छोटे लाल मौर्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बसपा की नीति सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है।बहन मायावती ने अपने चार बार के मुख्यमंत्रित्व काल में बेरोज़गारी कम करने के साथ सर्वसमाज का हित सुरक्षित रखते हुए कानून का राज कायम किया।
मंडल प्रभारी छोटे लाल मौर्य ने कहा कि पिछड़े वर्ग के बीच राजनैतिक चेतना और सत्ता में भागीदारी बसपा की देन है। कांग्रेस, भाजपा और सपा तीनों को जातिवादी और आरक्षण विरोधी बताया और कहा कि सपा ने आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी जी महाराज के नाम पर बने जिले के साथ बहुजन महापुरुषों के नाम से बने सभी जिलों को खत्म करने का काम किया।
कैडर कैम्पों में जिला प्रभारी विजय प्रजापति,राम अभिलाष बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष शिवराम, महादेव मौर्य, लक्ष्मण प्रसाद, जिला सचिव अरुण कुमार गौतम, इंजीनियर प्रेम मोहन त्रिपाठी, आर के बौद्ध ,
संतराम कुरील, बलराम यादव, हंसराज भारती आदि मौजूद रहे।
Also read