अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन करते हुए मैदान में ताल ठोक दी है। बसपा प्रत्याशी ने हमीरपुर सांसद को आड़े हाथों लेते हुए बीते दस सालों का हिसाब मांगा है। उनको अहंकारी बताया है। इस सीट पर भाजपा और सपा पहले ही नामांकन कर चुकी है। हमीरपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित महोबा में पनवाड़ी के रहने वाले हैं। सामान्य परिवार के रहने वाले निर्दोष दीक्षित हाथी पर सवार होने से पहले हाथ का पंजा लेकर 2022 में चरखारी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें इनको हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब हाथी पर सवार होकर इन्होंने सांसद बनने का सपना संजोया है। नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित ने हमीरपुर सांसद को आड़े हाथों लिया। निर्दोष ने कहा की अहंकारी सत्ता के अहंकारी सांसद ने लोकसभा क्षेत्र को बीते दस सालों में क्या दिया, उसका उनके पास जवाब नहीं है। वह मोदी और योगी के नाम पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। सांसद को आगे आकर बताना चाहिए कि बीते दस सालों के दौरान जनता को क्या दिया है? निर्दोष ने आगे बोलते हुए कहा की अगर हम सांसद बने तो स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी पर ध्यान देंगे। किसानों की समस्याओं को दूर करेंगे।