सोमवार को सुल्तानपुर से घर वापस आते समय गाय से लडने के कारण दुर्घटना के शिकार हुए बसपा के बूथ अध्यक्ष फूलचंद बौद्ध का इलाज के दौरान निधन हो गया।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी राम करन ने दुर्घटना में खाना पुर के बूथ अध्यक्ष फूलचंद की मौत के बारे में जानकारी दी और घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया।
बसपा के जिला अध्यक्ष सुरेश कमल, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती,विधानसभा प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद आदि ने कार्यकर्ता की दुःखद मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
सेक्टर अध्यक्ष रामपाल बौद्ध, सेक्टर सचिव अनिल कुमार,जोन इंचार्ज भीमरतन के मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।