Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurबीएसएफ जवान को लाठी डंडों से मार कर किया लहुलुहान,

बीएसएफ जवान को लाठी डंडों से मार कर किया लहुलुहान,

अवधनामा जिला संवाददाता हाफजुर्रहमान

16 नामजद व 06 अज्ञात के खिलाफ़ सगींन धाराओं मे मुकदमा दर्ज

बच्चों बच्चों में पटाखा फोड़ने को लेकर उपजा था विवाद

 

मौदहा – हमीरपुर : कस्बे में बीती रात लगभग 10 बजे छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान मोहम्मद शाहिद उर्फ छोटू पर कुछ लोगों नें लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया जिसे गंभीर हालत में मौदहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हमीरपुर सदर अस्पताल रिफर किया गया सदर अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु जवान को कानपुर रिफर कर दिया गया था मिली जानकारी के अनुसार जवान की हालत अभी गम्भीर बनी हुयी है। पुलिस ने बताया कि दिनांक 25/11/2023 को बच्चों बच्चों में पटाखा फोडनें को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें थाना मौदहा पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी इसी विवाद की रंजिश को लेकर लाठी डंडों से मोहल्ला रागौल में कुछ लोगों नें मोहम्मद शाहिद को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु सीएससी मौदल लाया गया सूचना पर थाना मौदहा पुलिस द्वारा सीएससी मौदहा पहुंच कर घायल को देखा गया घायल के सिर पर वह हाथ में छोटे आई है जिसे सीएससी मौदहा के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया वहां से बेहतर उपचार हेतु कानपुर रवाना किया गया था। उपरोक्त घटना के संबंध में घायल के पिता रमजान अहमद पुत्र बशीर अहमद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 492/ 23 धारा 147 / 14 8/149 / 307 / 507 4 / 506 आईपीसी में 16 नामजद एवं 6 ज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

घायल जवान ने लडखडाती हुई जुबान से सपा जिलाध्यक्ष के बेटे सहित एक दर्जन लोगों पर दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडे से पीटने का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular