बीएसए ने कराया एमडीएम की शिकायत का समाधान

0
56
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका के अशोक नगर स्थित कम्पोजिट पीएम श्री विद्यालय में एमडीएम को लेकर सभासद द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय पर पहुँच कर दोनों पक्षों की सहमति से शिकायत का समाधान करा दिया गया।
डीएम की अध्यक्षता में विगत शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अशोक नगर वार्ड के सभासद अकरम उर्फ पप्पू द्वारा उपरोक्त कंपोजिट विद्यालय में एमडीएम को लेकर शिकायत की गई थी। बुधवार को शिकायत की जांच करने विद्यालय पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय ने बीईओ अखिलेश कुमार सिंह व सभासद अकरम तथा प्रधानाध्यापक ज्योसना त्रिपाठी व शिक्षक सुधेन्दु धर द्विवेदी के साथ बैठक कर दोनों पक्षों की सहमति से शिकायत का यथोचित निस्तारण करा दिया। इस दौरान ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक स्वतंत्र पाठक, लेखाकार रणवीर सिंह, एम आईएस दिलिप चौधरी भी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here