बीएसए जौनपुर गोरखनाथ पटेल जी ने अनाथ बेटियों का किया आर्थिक सहयोग

0
154

अवधानामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। राबर्ट्सगंज टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के आह्वान पर जनपद सोनभद्र की शिक्षिका स्वर्गीय हुस्नारा बानो की दोनों अनाथ बेटियों का सहयोग टीएससिटी के द्वारा किया जा रहा है l इस पवित्र कार्य में अपना योगदान देते हुए जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी, भूत पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र गोरखनाथ पटेल जी ने बेटियों के खाते में सीधे ₹10,000 का सहयोग किया है। प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह , जिला सहसंयोजक प्रवीण द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, ओम शंकर नारायण शर्मा, रामेश्वर सोनी, के साथ-साथ सोनभद्र की पूरी टीएससिटी टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद प्रकट किया है।
बातचीत के दौरान प्रान्तीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह ने जानकारी दी की वर्तमान समय में सहयोग अलर्ट 51 चल रहा है जिसमें सात दिवंगत शिक्षक के परिवारों का सहयोग गतिमान है ।जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं ।सभी परिवारों को लगभग रुपए 55 लाख से ऊपर के सहयोग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार सोनभद्र से दिवंगत शिक्षिका हुस्नाराबानो की दोनों बेटियों का सहयोग गतिमान है जो 15अप्रैल से 25अप्रैल तक चलेगा। जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक इस पुनीत कार्य के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।अब तक 169 परिवारो को टीएससिटी के द्वारा 52 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता की जा चुकी है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here