उसका बाजार सिद्धार्थनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व ब्लाक संसाधन केंद्र के निरीक्षण के दौरान बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार ने अभिलेखों को व्यवस्थित करनॆ का निर्देश दिया। बीएसए निरीक्षण के लिए केजीबीवी पहुंचे तो कक्षाएं व्यवस्थित चल रही थी। उन्होंने ने छात्राओं से विज्ञान में स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के साथ अन्य विषय की जानकारी लिया। बीएसए ने किचेन, भंडार कक्ष, शौचालय व छात्राओं के आवासीय व्यवस्था का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। उन्होंने यहां स्थापित स्टेम लैब को सक्रिय रखने, अभिलेखों को व्यवस्थित रखने और खेल गतिविधियों को कराए जाने का निर्देश दिया।
साथ ही सुझाव दिया कि समय सारिणी बनाते समय यह ध्यान रखा जाय कि किसी भी कक्षा में पहला घंटा कक्षा अध्यापक को ही आवंटित हो जिससे बच्चों की उपस्थिति आदि में असुविधा न हो। इसके बाद बीएसए ने बीआरसी पर स्थापित आधार केंद्र का निरीक्षण किया। आधार का कार्य कर रहे रफीक व घनश्याम को निर्देश दिया कि पारदर्शी तरीके से आधार कार्ड बनाए जाएं। परिषदीय छात्रों के आधार कार्ड में तत्परता से कार्य करते रहे। किसी भी तरह की अनियमितता या शिथिलता मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीइओ ओमप्रकाश मिश्र, डीसी बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव, वार्डेन निशा सिंह, मीना सिंह, श्रद्धा सुमन, मांडवी मिश्रा, गोल्डी त्रिपाठी, सुष्मिता, निधि पांडेय, लेखाकार अभय पासवान व आकाश यादव, अरविंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।