बीएसए कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते सबसे अधिक स्वर्ण पदक

0
69
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा द्वारा अंतर-महाविद्यालयी (महिला/पुरुष) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए पीजी कॉलेज, मथुरा में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी एवं नेता विधान मंडल दल माननीय योगेश नोहवार जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री ओपी उपाध्याय जी, तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. एस.के. राय और डॉ. रवीश शर्मा द्वारा शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य ने बॉक्सिंग रिंग में पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनसे हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि योगेश नोहवार ने बॉक्सिंग जैसे खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, साहस, और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि श्री ओपी उपाध्याय ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास का बेहतरीन अवसर बताया। प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती बल्कि जीवन में सकारात्मक सोच का भी संचार करते हैं।  प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों द्वारा  पुरुष वर्ग  और 9 कॉलेजों द्वारा महिला वर्ग में भाग लिया। इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच प्रदान किया।महिला वर्ग में 48 ,50, 57,54  किग्रा में क्रमशः बीएसए कॉलेज, मथुरा की   गुंजन , नीरज, प्रिया व कल्पना बैकुंठी देवी कॉलेज आगरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग में 54 किग्रा वर्ग में समाचार लिखे जाने तक एनडी कॉलेज आगरा के आयुष ने अपने कड़े मुकाबले में विजय प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणियों में विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ खुशवंत सिंह,डॉ एस के कटारिया , डॉ बीपी राय, डॉ विद्योत्मा सिंह, डॉ संध्या अग्रवाल , डॉ के वाई सिंह, डॉ आनंद त्रिपाठी, डॉ रवीश शर्मा, काशदेव शर्मा ,हिम्मत सिंह,सोनू ठाकुर ,प्रदीप प्रकाश , महेश गौतम ।
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच साबित हुई। कार्यक्रम में स्थानीय खेल प्रेमियों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को और अधिक भव्यता मिली।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here