बस्ती। जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। रविवार सुबह बच्ची का शव उसके घर से करीब 300 मीटर दूर एक खेत में मिला। शव की हालत देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है और पुलिस की कुत्तों के हमले की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। बच्ची के शरीर पर 40 से ज्यादा चोटों के निशान, चेहरे पर गहरे घाव और सिर व पैर मिट्टी में दबे होने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस और परिजनों के अनुसार, बच्ची संत कबीर नगर की रहने वाली थी और शनिवार शाम अपनी मां के साथ अपनी मौसी के घर आई थी।
रात में तीनों एक साथ सोए थे, लेकिन बच्ची रात में कब गायब हो गई, इसका किसी को पता नहीं चला। बच्ची की मां ने बताया, “रात में खाना खाने के बाद मेरी बेटी मेरे साथ सोई थी। सुबह जब आंख खुली तो वो पास में नहीं थी। हम लोग उसकी तलाश में जुट गए। तभी मेरे भाई ने खेत में उसका शव मिलने की सूचना दी।” सुबह बच्ची का मामा खेतों की ओर गया, जहां उसे भीड़ जमा दिखी। पास जाकर देखा तो बच्ची का शव पड़ा था, जिसके बाद वह रोने-बिलखने लगा। तत्काल गांव के चौकीदार और परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। बच्ची का शव बेहद दयनीय स्थिति में था।
शरीर पर सिर्फ कुर्ता था, जबकि सलवार 150 मीटर दूर आम के बाग में मिली। सिर और पैर मिट्टी में दबे थे, और शरीर पर 40 से ज्यादा चोटों के निशान थे। चेहरे पर गहरे घाव थे, जो किसी नुकीली वस्तु (जैसे चाकू या पेचकस) से होने का संदेह है। क्राइम स्पॉट पर संघर्ष के निशान भी मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि बच्ची ने हमलावरों का विरोध किया होगा। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। शव पर घाव पेचकस जैसे किसी नुकीले हथियार के लग रहे थे, न कि कुत्तों के काटने के।” सदर के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शव पर गहरे जख्म मिले हैं और आसपास कुत्तों को देखा गया था।
पुलिस इसे कुत्तों के हमले से हुई मौत मान रही है। उन्होंने कहा, “क्षेत्र में पहले भी कुत्तों के हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।” हालांकि, ग्रामीण और परिजन पुलिस के इस दावे से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि चोटों की प्रकृति और क्राइम स्पॉट की स्थिति हत्या की ओर इशारा करती है। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को इतनी बेरहमी से मारा गया। हमारी दुनिया उजड़ गई। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को सजा दिलानी चाहिए।” पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलने की उम्मीद है। ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।