खाना न बनाने पर बहन को भाई ने उतारा मौत के घाट

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर मे सोमवार को लगभग नौ बजे संदिग्ध हालत मे घर के अन्दर चौकी पर एक महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गहनता से जॉच मे जुटी। पूछताछ मे यह बात सामने आई कि भाई ने ही धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी 21वर्ष पुत्र स्वर्गीय अताउल्लाह अपनी बहन हाजरा खातून 25वर्ष दोनो रहते थे। बड़ा भाई अफरोज 40र्ष म ऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना मे रहता है।घर पर नौशाद अहमद उर्फ मंकू अपनी बहन हाजरा दोनो रहते थे।बहन अविवाहित है।भाई गाँव मे शमसाद अहमद यहॉ मजदूरी पर ठेलापर शादी मे शामियाना बर्तन आदि ढोने का काम करता है।आज घटना क दिन सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह काम कर घर आया तो बहन से खाना मॉगा ।बहन ने खाना नही बनाया था।इस बात पर गुस्साए भाई ने पहले बहन चप्पल से मारा ।पास मे रखा सब्जी काटने का चाकू उसके हाथ मे आ गया जिससे हमला कर उसे मौ त के घाट उतार दिया।मृतिका तीन भाई बहन मे दुसरे नम्बर पर बताई गई। माता पिता पहले गुजर गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here