बहनोई ने संपत्ति की लालच में रची थी हत्या की साजिश

0
81

Brother-in-law had hatched a conspiracy to murder in the greed of property

अवधनामा संवाददाता

सुबेहा बाराबंकी(Subeha Barabanki)। निसंतान वृद्ध की संपत्ति हड़पने के लालच में बहनोई ने हत्या की साजिश रची, तथा वृद्ध के गांव के एक व्यक्ति को लालच देकर उसके पुत्रों से वृद्ध की निर्मम हत्या करवाई। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने वृद्ध के बहनोई समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दो दिन पूर्व सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित का पुरवा मजरे हलवारा निवासी हरिहर सिंह जो भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी रहे का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा पाया गया। मौके की स्थिति देखकर स्पष्ट हो गया कि वृद्ध की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। उधर
रत्नेश सिंह निवासी कुमारगंज थाना कुमारगंज अयोध्या ने थाना सुबेहा पर तहरीर दी कि उनके जीजा हरिहर सिंह निवासी ग्राम पूरे पण्डित मजरे थलवारा की हत्या कर दी गई, शव घर के पीछे पड़ा है। वादी ने शक की बिना पर पुलिस को कई नाम और हत्या करने की वजह भी बताई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुबेहा ओमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर हत्या की घटना में संलिप्त 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। साक्ष्यों के आधार पर धारा की बढ़ोत्तरी भी की गई।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतक हरिहर सिंह के कोई सन्तान नहीं थी और उनकी पत्नी की लगभग 2 माह पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गयी। इनकी 03 बहनें अपने-अपने ससुराल में रहती है। मृतक हरिहर सिंह अकेले रहते थे और अपने साले रत्नेश सिंह का नाम वर्ष-2018 से अपने गांव पूरे पंडित मजरे थलवारा के कुटुम्ब रजिस्टर में दर्ज कराया था। हरिहर सिंह अपनी बहनों को सम्पत्ति नहीं देना चाहते थे। मृतक हरिहर सिंह के बहनोई शिवकुमार सिंह, उनके भान्जे निर्मल सिंह उर्फ बब्लू व हरविन्दर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने पूरे पण्डित मजरे थलवारा निवासी रामकरन सिंह जो मुर्गी पोल्ट्री फार्म चलाते है, के साथ मिलकर हरिहर सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ताकि हरिहर सिंह के मरने के उपरांत उनकी बेशकीमती अचल-सम्पत्ति इनके बहनों के नाम पर हो जाये। इसी लालच में शिवकुमार सिंह, निर्मल सिंह उर्फ बब्लू व हरविन्दर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने रामकरन सिंह को हरिहर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए हरिहर सिंह का पोल्ट्री फार्म व मकान एवं 03 लाख रूपये देने के लिए कहा गया तो रामकरन सिंह ने यह बात अपने पुत्रों अंकित, अतुल व आलोक को बताई। जिस पर रामकरन सिंह के लड़के अंकित, अतुल व आलोक तथा रामकरन सिंह के रिश्तेदार अमित व अजय ने रात्रि में हरिहर सिंह का गला दबा कर हत्या कर दी और शव को घर के पीछे ले जाकर फेंक दिया। वृद्ध जिन्दा न रह जाय इसलिए अमित और आलोक ने गले पर चाकू घोप दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here