अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर अपराधियों एव तस्करों के विरुद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में मसौली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो मार्फीन तस्करों को बड़ी मात्रा में मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मार्फीन की अंतराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से अधिक है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।शनिवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो मार्फीन तस्कर कस्बा बांसा से बड़ागांव की ओर अपनी शिफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 32 एफ जे 0827 से आ रहे है। दोनों तस्कर रिश्ते में साले बहनोई है जो मिलकर अरसे तस्करी का काम करते हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, निरीक्षक अब्दुल रहमान खान, राम कृपाल सिंह, मुन्ना सिंह, कस्बा प्रभारी सुधीर कुमार यादव के साथ निकले तभी बड़ागांव एव नर्सरी चौराहे के बीच बांसा की ओर से आ रही कार को रोककर जमातलाशी ली तो सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चौखंडी निवासी बदरुद्दीन पुत्र ईदू के पास से एक किलो 155 ग्राम व उसके साले सरफुद्दीन पुत्र जब्बार के पास से 262 ग्राम मार्फीन बरामद हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बतायी जाती है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर बदरुद्दीन 15 हजार रुपये का वांछित अभियुक्त भी है।
Also read