Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeजमीनी विवाद को लेकर भाई भतीजे ने लाठी डंडों से हमला कर...

जमीनी विवाद को लेकर भाई भतीजे ने लाठी डंडों से हमला कर किया लहूलुहान

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस टीम ने जांच की शुरू

महोबा । थाना अजनर के ग्राम गुंड में जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजे ने मिलकर अपने भाई पर लाठी डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने थाना अजनर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम गुंड निवासी बसंता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके भाई से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर रविवार की रात्रि उसका भाई अपने पुत्रों के साथ घर के बाहर आया और गाली गलौज करने लगा। शोर शराबा सुन बाहर निकलने पर मैने गाली गलौज करने से मना किया तो भाई और भतीजे ने मुझपर लाठी डंडों से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मारपीट देख ग्रामीणों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, जिस पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सोमवार की सुबह घायल अवस्था में पीड़ित थाने पहुंचा और भाई भतीजों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर उसे डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular