ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी सायमंड्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। पिछले सप्ताह बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जॉनसन आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना के ख़िलाफ़ अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
हालांकि, सायमंड्स ने कहा है कि एक हफ्ते के आराम के बाद वह बेहतर महसूस कर रही हैं। सायमंड्स ने बताया है कि उन्हें अभी टेस्ट कराने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद से पिछले एक हफ्ते से आराम कर रही हूं। मुझे अभी टेस्ट कराने की जरूरत महसूस नहीं हुई है। सात दिनों के आराम के बाद मैं मजबूत महसूस कर रही हूं और मुझमें सुधार हो रहा है।’
I’ve spent the past week in bed with the main symptoms of Coronavirus. I haven’t needed to be tested and, after seven days of rest, I feel stronger and I’m on the mend.
— Carrie Johnson (@carrielbjohnson) April 4, 2020
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले महीने 27 तारीख को डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं खुद को पृथक कर रहा हूं।
लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। बता दें कि हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया था।