अवधनामा संवाददाता
माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को लाइव टेलेकास्ट के माध्यम से सुना एवं देखा गया
सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल में दिनांक 30 जुलाई 2022 को उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, सिंगरौली के नेतृत्व में एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के उमंग भवन में आयोजित हुआ।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में – भारत की आजादी के 75 वर्ष मनाने के लिए विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा केन्द्र तथा राज्य सरकारों के सहयोग और सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के अंतर्गत देश के सभी जिलों में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन हो रहा है। बिजली महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पिछले 8 वर्षों में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है।
बिजली महोत्सव की शुरुआत 25 जुलाई 2022 को देश के अलग-अलग जिलों में एक साथ की गई थी। इसके अंतर्गत पिछले कुछ दिनों में जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तर पर 1500 से अधिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग जगहों पर कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य मंत्री, विधायक तथा गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’ का भव्य समापन 30 जुलाई 2022 को एक राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े रहे। वही इस गरिमामयी समारोह कि अध्यक्षा सांसद सीधी -सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सिंगरौली, श्री रामलल्लू वैस, विधायक चितरंगी, श्री अमर सिंह, विधायक देवसर, श्री सुभाष रामचरित वर्मा, कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना, आईएएस, सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री साकेत मालवीय, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेन गुप्ता, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास एवं एमपीईबी के अधीक्षण अभियंता श्री आर पी मिश्रा कि गारीमामायी उपस्थिती में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया वही आए हुए अतिथियों का देकर स्वागत किया गया तथा जिला नोडल अधिकारी, श्री फ़र्ज़न्द हुसैन (सहायक प्रबन्धक) एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
अध्यक्षा एवं विशिष्ट अथितियों का सम्बोधन
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रही सांसद सीधी/सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि आज देश के हर गांव और हर घर को बिजली से जोड़कर समाज के अंतिम क्षोर तक बैठे व्यक्ति तक बिजली पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार आपस में सहयोग के साथ काम करते हुए लोगों को एक ऐसी विद्युत व्यवस्था देने हेतु कृत संकल्पित है जिसमें सभी को बिजली हर समय उचित दर पर उपलब्ध हो और ज़्यादा से ज़्यादा बिजली ग़ैर पारंपरिक स्रोतों पर आधारित हो जिससे हम पर्यावरण की रक्षा करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होने यह भी बताया कि देश मे क़रीब 1,69,000 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है। पहली बार देश बिजली की कमी वाला देश होने के बजाय बिजली की अधिकता वाला देश बना है। हम सभी को बिजली का कम से कम खपत करना है तथा हमारे देश के प्रधान मंत्री एवं हमारे देश के मुख्य मंत्री जी के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर समाज के अंतिम क्षोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
तत्पश्चात माननीय विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू वैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की इस विजय यात्रा में आप सब भी बिजली की बचत करके अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्यूंकि बिजली की बचत से ही बिजली संरक्षण संभव हैं। इससे हम पर्यावरण का भी संरक्षण कर पाएंगे।
माननीय विधायक देवसर श्री सुभाष राम चरित ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के पिछले 8 वर्षों में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के फलस्वरूप हमें लगातार कृषि क्षेत्र में अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
कलेक्टर, सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में सिंगरौली का एक महत्वपूर्ण स्थान है । अपने प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्र्देशो में भी ऊर्जा प्रदान किया जा रहा। उन्होनें कहा कि आगे आने वाले समय में विद्युत कि और आवश्यकता बढ़ेगी। पर्यावरण को देखते हुये हमें ऊर्जा का बकहव करना है। उन्होनें रीवा में स्थापित सौर ऊर्जा की महत्वता पर प्रकाश डाला तथा ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारियों की सराहना की।
परियोजना प्रमुख विंध्याचल श्री सुभाष चन्द्र नायक नें कहा कि माननीय प्रधानमंत्रीजी के नेत्रत्व में भारत को गति देने की दिशा में ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करते हुए औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा दिया जा रहा है । इन सब की पूर्ति बिजली के बिना कल्पना करना भी असंभव हैं जिसे पूरा करने के लिए NTPC दिन रात मेहनत करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वही एनटीपीसी विंध्याचल राष्ट्र का विशालतम विद्युत संयंत्र होने के नाते एक विशेष स्थान रखता है और इस क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से विद्युत मंत्रालय की फ्लैगशिप पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र स्कीम का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य वितरण कंपनियों की प्रचालन दक्षता एवं वित्तीय क्षमता को बेहतर बनाना है। वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्षों में 3,03,758 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ, इस स्कीम का उद्देश्य बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए बिजली कंपनियों को वित्तीय सहायता देना है, जिसका लक्ष्य उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस स्कीम में उपभोक्ताओं के लिए 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर का भी प्रावधान किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने रूफटॉप सोलर के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ भी किया, जिसमें आवेदन के पंजीकरण से लेकर रूफटॉप सोलर प्लांट्स की स्थापना और इसके सफल निरीक्षण के बाद घरेलू उपभोक्ताओं (‘लाभार्थियों’) के बैंक खाते में सब्सिडी राशि जारी होने तक पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन ट्रैकिंग की व्यवस्था है। राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप कार्यक्रम की अनुमानित क्षमता 4000 मेगावाट है। यह देश में सोलर रूफटॉप क्षमता की प्राप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो COP-26 में गैर-जीवाश्म ईंधन के माध्यम से 500 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2 फ्लोटिंग सोलर ऊर्जा परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसमें तेलंगाना में 100 मेगावाट का रामागुंडम और केरल में पानी के ऊपर तैरते 7.5 लाख से अधिक ‘मेड इन इंडिया’ सोलर मॉड्यूल के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा 92 मेगावाट का कायमकुलम फ्लोटिंग सोलर प्लांट शामिल है। कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री जी ने एनटीपीसी की तीन प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिसमें राजस्थान में 735 मेगावाट की नोख सोलर परियोजना, लेह में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना और गुजरात के कवास में प्राकृतिक गैस के साथ हीलियम सम्मिश्रण परियोजना शामिल है। ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट में भारत में पहली बार सार्वजनिक उपयोग के लिए फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FCEV) का प्रयोग किया गया है। इन सभी 5 परियोजनाओं की अनुमानित लागत 5000 करोड़ रुपये है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबंधित विभिन्न विषय जैसे ऊर्जा सरंक्षण, विद्युतीकरण से मानव जीवन में परिवर्तन आदि पर नुक्कड़ नाटक एवं मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं इतिहास की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एनटीपीसी विंध्यनगर टाउनशिप में स्थित डी-पॉल, एसएसएम स्कूल एवं डीपीएस के छात्रों, द्वारा किया गया। सभी नें अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
लघु फिल्म की प्रस्तुति
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म एवं वीडियो प्रसारण के माध्यम से पिछले 8 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष साझा किया गया। फिल्म के माध्यम से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन वितरण के साथ सौभाग्य योजना, सहज बिजली हर घर योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड की सफलता की कहानी को प्रस्तुत किया गया।
आज के कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यपालक (नैगम सम्प्रेषण) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी द्वारा किया गया।
Also read