प्रेक्षक, डीएम व एसपी की मौजूदगी में चुनाव के मद्देनजर पुलिस बल की ब्रीफिंग

0
142

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। पुलिस प्रेक्षक सारंग डी. आवड, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाईन परिसर में जनपद में होने वाले चुनाव में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई जिसमें सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी पुलिस अधिकारी एवं थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

ब्रीफिंग में सभी को चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से कराने हेतु निर्देश दिए गए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई और साथ ही उपस्थित सभी को निर्देश दिए गए कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने एवं इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को निम्न बिंदुओ के बारे में विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान गैर जनपद एवं राज्यों से आए पुलिस अधिकारीगण/प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अन्य आलाधिकारी सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इन चीजों पर दें ध्यान

1-अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी पहने, समय से ड्यूटी पर पहुंचे। पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड को साथ में रखें।
2-चुनाव संबंधी अधिनियमों से भलीं-भांति अवगत होले व अपने ड्यूटी को अच्छी प्रकार समझ लें।
3-मतदान हेतु एकत्रित भीड़ में से संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्रियों पर सतर्क दृष्टि रखें।
4-पीठासीन अधिकारी मतदान स्टाफ, मतदाताओं तथा मतदान एजेंटो के प्रति विनम्रशिष्ट रहें।
5-अपने अस्त्र-शस्त्र को सुरक्षित व सदैव जिम्मेदारी पूर्वक रखें।
6–अपने साथ पानी की बोतल, टार्च, रक्षा दैनिक उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री अवश्य रखें।
7-पीठासीन अधिकारी द्वारा दिए गए उचित निर्देश का पालन करें। उनके बुलाने पर ही शांति व्यवस्था हेतु बूथ में प्रवेश करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here