नई दिल्ली। ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) की महिला इकाई ब्रिक्स सीसीआई वी ने 2024-25 के दौरान ब्रिक्स सीसीआई वी ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए एशिया प्रशांत में अग्रणी पेंट एवं कोटिंग कंपनी और भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ रही कंपनी निप्पॉन पेंट इंडिया के साथ गठबंधन की घोषणा की है। यह प्रोग्राम ब्रिक्स देशों से महिला नेताओं को सशक्त करने और उन्हें पोषित करने के प्रयास की पहल है जिससे विविध क्षेत्रों में इनकी वृद्धि को गति मिल सके और नेतृत्व भूमिका में लिंग समानता को बढ़ावा मिले।
ब्रिक्स सीसीआई के उपाध्यक्ष श्री समीप शास्त्री ने गठबंधनात्मक प्रयासों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, “ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम महिलाओं के लिए नेतृत्व भूमिकाओं में उत्कृष्ट स्थिति हासिल करने की दिशा में एक अनुकूल माहौल तैयार करने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता दर्शाता है। हमारा मानना है कि विविध दृष्टिकोण से अनूठे समाधानों और सतत वृद्धि को गति देने का मार्ग प्रशस्त होता है।”
ब्रिक्स सीसीआई वी की अध्यक्ष सुश्री रूबी सिन्हा ने इस प्रोग्राम के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “ब्रिक्स सीसीआई वी ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम, नेतृत्व के मामले में लिंग विविधता को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हम वैश्विक स्तर पर महिला नेताओं को सशक्त करने के हमारे मिशन में सहयोग करने के लिए निप्पॉन पेंट इंडिया के आभारी हैं। हम आगे एक ऐसी सार्थक साझीदारी की उम्मीद करते हैं जो अधिक से अधिक महिलाओं को अपना नेतृत्व कौशल बढ़ाने और अपने अपने क्षेत्र में एक सार्थक प्रभाव डालने में समर्थ बनाएगी।”
निप्पॉन पेंट इंडिया के निदेशक शरद मल्होत्रा ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा, “निप्पॉन पेंट महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने में ब्रिक्स सीसीआई वी के साथ साझीदारी करते हुए गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। कौशल विकास के लिए एक मंच उपलब्ध कराके और एक सहयोगात्मक समुदाय को बढ़ावा देकर हमारा लक्ष्य अधिक समावेशी और विविध कारोबार परिदृश्य में योगदान करना है।”