मकान का जाल तोड़ लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी उड़ाई

0
94

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ब्रहमपुरी कालोनी में एक मकान का जाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने लाखों रूपये का सामान व हजारो रूपये की नगदी चुरा ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की बाबत जानकारी ली।
थाना सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ब्रहमपुरी कालोनी में चोरों ने एक मकान का जंगला तोड़ लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी चुरा ली। जानकारी के अनुसार ब्रहमपुरी कालोनी निवासी सुदेश गुर्जर के मकान में किराये पर रहने वाले हिमांशु शर्मा आठ अक्टूबर को अपनी रिश्तेदारी में गये थे। 15 अक्टूबर की शाम वह वापस लौटे, तो उनकी अलमारी की सेफ टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। हिमांशु शर्मा के अनुसार चोर करीब पांच लाख रुपये की ज्वैलरी व 80 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर गये। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पडताल की। पीडित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here