अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी . इंडियन बैंक द्वारा एमएसएमई योजना के तहत ऋण वितरण की प्रक्रिया में तीव्रता लाने के लिए संगोष्ठी हुईए जिसमें बड़ी संख्या में ग्राहकए उद्यमीए बैंकर्स मौजूद रहे।ग्राहकोंए उद्यमियों के साथ आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक लखनऊ पंकज त्रिपाठी ने बैंक की ऋण योजनाओं से सबंधित नवीनतम जानकारी दी। साथ.साथ ऋण को और गति प्रदान करने के लिए बारे में भी अवगत कराया उक्त संगोष्ठी में मंडल प्रमुख मिथिलेश कुमार ने भी अपनी शाखाओं एमएपीसीए आरएपीसी द्वारा ऋण प्रस्तावों के त्वरित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। महाप्रबंधक ने जनपद के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं प्लाईवुड क्लस्टर का भ्रमण भी किया। संगोष्ठी में बैंक को उद्यमियों से 15 करोड़ से अधिक के नए ऋण के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए संगोष्ठी में क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि जनपद का अग्रणी बैंक होने के नाते इंडियन बैंक जनपद के समग्र विकास हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कटिबद्ध है।