Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurयूपी दिवस को भव्यता से मनाने के लिए हुआ मंथनए डीएम ने...

यूपी दिवस को भव्यता से मनाने के लिए हुआ मंथनए डीएम ने ली अफसरों की बैठक

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में 24 से 26 जनवरी तक ष्उत्तर प्रदेश दिवस.2023ष् मनाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई डीएम ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में उत्तर प्रदेश दिवस 2023 को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। डीएम ने आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व बताएं। इस आयोजन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनमानस को अवगत कराया जाएगा। सभी विभाग शासकीय योजनाओं से संबंधित अपने स्टाल लगाएंगे। खीरी में 24 जनवरी से उत्तर प्रदेश दिवस पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। डीएम ने दिवस वार होने वाले कार्यक्रमों पर अधिकारियों संग मंथन करते हुए अंतिम रूप दिया।डीएम ने कहा कि यूपी दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन जिला स्तर पर जीआईसी ग्राउंड में होगा। आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में जनपद का योगदानए एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी एवं विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत टूल किट वितरणए कृषि विभाग द्वारा कृषि मेले का आयोजन एवं कृषि के क्षेत्र मे नये स्टार्ट अप द्वारा किये गये अविष्कारों की प्रदर्शनीए ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम होगा। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएंए बीएसए को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि यूपी दिवस पर नवाचारों एवं उत्कृष्ट अविष्कारों की प्रदर्शनी के साथ सभी विभागों के द्वारा प्रतिभाग कर जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। डीपीआरओ सौम्यशील सिंह व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद वर्मा ने यूपी दिवस आयोजन के संबंध में जरूरी जानकारी दी।बैठक में परियोजना निदेशक केके पांडेयए जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमारए डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रए डीपीआरओ सौम्यशील सिंह व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद वर्माए डीसी मनरेगा बिपिन चंद्र चौधरीए डीसी स्वत रोजगार राजेंद्र श्रीवास सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यूपी दिवस पर सजेगी कलेक्ट्रेट
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट को भी सजाया जाएगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश दिवस को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular