ब्रह्माकुमारीज ने स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज थीम पर चलाया जागृति अभियान

0
18

ललितपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आरईआरएफ के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा ब्रह्माकुमारीज की इस वर्ष की थीम आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के अंतर्गत प्रशासकों, प्रबंधकों एवं कार्यपालकों हेतु राज्य स्तरीय स्वर्णिम प्रशासन उत्तर प्रदेश जागृति अभियान चलाया गया है। ललितपुर सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी बीके चित्ररेखा दीदी के सानिध्य से साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट में इस अभियान को लेकर चल रही भोपाल प्रशासक प्रभाग की जोनल को-ऑर्डिनेटर डा.बीके रीना दीदी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्मिकता और मेडिटेशन वह जरिया है, जिसके द्वारा हम खुद अपने आप को नियंत्रित कर सकते हैं और स्व पर शासन कर सकते हैं। शासन में रहते हुए प्रशासनिक सेवाएं देते हुए वहीं प्रशासक अच्छा प्रशासक बन सकता है, जो प्रिय शासक हो, जिसका व्यवहार जिसकी वाणी जिसकी कार्यप्रणाली सबको प्रिय लगे हमें सृष्टि रंगमंच पर जो रोल मिला है। वह तो बहुत अच्छे से निभाना ही है लेकिन रोल के साथ सोल अर्थात आत्मा का भी ध्यान रखना है। आत्म अभिमानी होने से ही हम उस परमात्मा से जुड़ सकते हैं और हमारे कर्म व्यवहार में भी संतुलन आएगा। बीके मायारानी दीदी ने ब्रह्माकुमारीज का परिचय देते हुए मेडिटेशन कराया। पुलिस लाइन के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट एसपी मो.मुश्ताक, डीएसपी अभय नारायण राय ने भी कुछ आध्यात्मिक दृष्टांत साझा किए। आरआइ जगदीश चंद्र के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी रुचि से सेशन का लाभ लिया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में चीफ गेस्ट एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम चंद्रभूषण और अन्य अधिकारियों ने भी सेशन का लाभ लिया। इस अभियान में चल रहे बीके राम भाई, बीके राहुल भाई ने छोटी-छोटी एक्टिविटीज के माध्यम से खुश रहने के गुण सीखने साथ ही बीके रिचा बहन ने एक प्यार का नगमा है, गीत पर एक्टिविटी से सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर सभी को हल्का कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात ईश्वरीय सौगात व प्रसाद वितरण किया गया। साथ में बीके किरन बहन, बीके प्रीति बहन, बीके प्रियंका, बीके निशा बहन, बीके रजनी बहन, बीके विद्या सागर भाई, बीके रोहित भाई, बीके रामस्वरूप भाई भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here