मुक्केबाज आमिर खान ने 4 मंजिला इमारत ब्रिटेन स्वास्थ्य सेवा को देने की पेशकश की

0
138

पूर्व विश्व मुक्केबाजी चैंपियन आमिर खान ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वैवाहिक कार्यों के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले अपने परिसर को ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को सौंपने की पेशकश की है।

आमिर अपने गृहनगर बोल्टन में 60 हजार वर्ग फुट में फैले इस विवाह स्थल की चाबियां एनएचएस को सौंपने के लिये तैयार हैं क्योंकि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी पड़ने को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

इस 33 वर्षीय पूर्व लाइट वेल्टरवेट चैंपियन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि संकट की इस घड़ी में लोगों को अस्पताल में बिस्तर मिलना कितना मुश्किल है। मैं कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिये 60 हजार वर्ग फुट में फैली अपनी चार मंजिला इमारत को एनएचके को सौंपने के लिये तैयार हूं। कृपया सुरक्षित रहें। ’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here