अवधनामा संवाददाता
प्रदर्शन कर विभागीय कार्यप्रणाली का जताया विरोध
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं एवं अधिकारियों के तानाशाही रवैये और अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि विद्युत उभोक्ताओं के घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर बहुत तेजी से भाग रहे हैं तथा अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की धमकी देकर उनका आर्थिक शोषण करते हैं। इसके अलावा नये कनेक्शनों पर कई तरह के अतिरिक्त चार्ज भी लिए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों की अकर्मणता के कारण ट्रान्सफार्मरों और लाईनों का उचित प्रकार से रखरखाव नही हो रहा जिसके कारण जनता को विद्युत कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है तथा इस उमस भरी गर्मी में जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जनता वैसे भी कोविड 19 के कारण कामधंधा न चलने और बेरोजगारी से जूझ रही है वही दूसरी और बिजली के भारी-भरकम बिलों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि विद्युत लाईनों की गड़बड़ी और रखरखाव के शिकायत विन्डो पर जिम्मेदार कर्मचारी नहीं बैठते है। शिकायत करने पहुंचने वाले उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कई बार शिकायत दर्ज करने वाले फोन पर भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता है और दूसरे अन्य जगह फोन करने के लिए बाध्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग शीघ्र ही अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को निस्तारित करें अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान महेन्द्र अग्निहोत्री, सुनील अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, सुधेश नायक, हेमंत, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, संजय त्रिवेदी, हरविन्दर सलूजा, मुन्ना त्यागी, कदीर खां, अशोक शिवाजी, आनंदमोहन दुबे, परवेज पठान, डब्बू, आरिफ, विनोद साहू, जगदीश झा, हनुमत, परवेज पठान, टिंकू सोनी, गौरव विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Also read