अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।आम तौर पर मजबूत निर्माण कार्य के लिए मसहूर भारतीय रेल विभाग का निर्माण इतना घटिया होगा कि बिन हवा के ही नयी बनी बाऊण्ड्रीवाल भरभरा कर गिर गई जिससे बडा हादसा तो टल गया लेकिन घटिया निर्माण की पोल जरूर खुल गई हालांकि इस मामले में जिम्मादारों के होंठ चुप हो गए हैं।
कानपुर बांदा रेलवे प्रखंड के बीच पडने वाले स्टेशनों में सबसे बड़ी आबादी के साथ ही सबसे अधिक आय देने वाले स्टेशनों में गिना जाने वाला रेलवे स्टेशन रागौल में नयी बनी बाऊण्ड्रीवाल अचानक भरभरा कर गिर गई।हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी ट्रेन का समय नहीं होने के कारण इस घटना से किसी को चोंटे नहीं आईं हैं और बडा हादसा टल गया है।
आमतौर पर रेलवे का निर्माण कार्य अपनी उत्तम क्वालिटी और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और मजबूती के मामले में लोग रेलवे के सामानों और निर्माण की मिशाल देते हैं।लेकिन उसी रेलवे की इस घटिया निर्माण को लेकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है और तरह तरह की बातें कर रहे हैं।हालांकि जब इस सम्बंध में रागौल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात करना चाही तो स्टेशन मास्टर, सहायक स्टेशन मास्टर सहित कोई भी जिम्मेदार अपने होंठ खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ।
Also read