दोनों टीमों ने बडे अंतर से दर्ज की जीत

0
76

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। कस्बे के रहमानिया खेल ग्राउंड में शुक्रवार को पूल बी के दो मैच खेले गए जिनमे दोनों ही मैंचों में एकतरफा जीत दर्ज कर टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया।शुक्रवार को दोपहर विवेक एकेडमी बनारस और राजा करन हाकी एकेडमी के बीच खेले गए पहले मैच में पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और पहले हाफ तक दोनों टीमों एक दूसरे पर गोल कर बढत बनाने का प्रयास करती रही।लेकिन मैच के दूसरे हाफ में बनारस में रोमांच हाकी का मुजाहरा पेश करते हुए लगातार सात गोल दाग कर मैच सात शून्य से जीत लिया।वहीं दूसरा मैच क्षेत्र की फेवरेट टीम मेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और पटना के बीच खेला गया जिसमें करमपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 9-0 से मैच जीत लिया।अबतक की यह सबसे बडे अंतर की जीत है।जिसके बाद करमपुर की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।जबकि आज के मैच के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मांचा शहजाद अली रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here