Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeकस्बे की दोनों कदीमी अंजुमनो ने सातवीं मोहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस

कस्बे की दोनों कदीमी अंजुमनो ने सातवीं मोहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस

फ़िज़ां में गूंजा या अली या हुसैन की सदाएं

डीएम एसपी ने सातवीं मोहर्रम जुलूस का लिया जायज़ा

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। गुरुवार को शिया बाहुल्य कस्बा हल्लौर स्थित वक्फ शाह आलमगीर सानी (बड़े इमामबाड़े) से कस्बे की दोनों कदीमी अंजुमनों, अंजुमन गुलदस्ता मातम व अंजुमन फरोग मातम के बैनर तले सातवीं मोहर्रम की सुबह मातमी जुलूस निकाला गया। छोटे-छोटे बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी गर्मी की परवाह न करते हुए नंगे पैर इस जुलूस में शामिल थे। सभी लोग नौहा मातम करते हुए अपने गम का इजहार करते नज़र आये।

दोनों अंजुमनों का जुलूस पूरे कस्बे में गश्त करता रहा। शाम 4 बजे मुख्य सड़क (डुमरियागंज-बस्ती) मार्ग पर पहुंचा जहां हुसैनी मातमदारों ने काफी देर तक मातम किया। हर तरफ शोक के माहौल में बस या हुसैन, या अली और लब्बैक या हुसैन की सदाएं बुलंद थीं। यहां से जुलूस वापस होकर कस्बे के अन्य हिस्से में होता हुआ पुन: बड़े इमाम बाड़े में पहुंचकर समाप्त हुआ। मातमदारों के लिए जगह जगह सबील की व्यवस्था की गई थी।

मुख्य मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और जुलूस का जायजा लेने के लिए डीएम राजा गणपति आर० और एसपी डाक्टर अभिषेक महाजन दल बल के साथ हल्लौर पहुंचे।
इस मौके पर शाहनवाज हुसैन, काज़िम रज़ा, तसकीन हैदर, नफ़ीस हैदर, जमाल, नफीसुल हसन, इंतेज़ार, खुशबू, डबलू, नासिर, हसन जमाल, नौशाद हैदर, अख्तर, इन्तेज़ार हुसैन शबाब, कसीम रिज़्वी, शम्स हैदर, राशिद ताक़ीब, सलमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular