विधानसभा राबर्ट्सगंज का बूथ सम्मेलन हुआ सम्पन्न

0
152

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के विधानसभा राबर्ट्सगंज का बूथ सम्मेलन चुर्क स्थित हरसेवानन्द विद्यालय के कैंपस मे सम्पन्न हुआ सम्मेलन मे बतौर मुख्यअतिथि सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त मौजूद रहे। सम्मेलन का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्यअतिथि सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल , जिला प्रभारी अनिल सिंह, लोकसभा प्रभारी रामप्रकाश दूबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, विधानसभा संयोजक शीतला आचार्य, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल एवं एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल ने पुष्प अर्पित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि देश की जनता मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है, हम सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले 1 जून को हर बूथ से इतना मतदान कर देना है कि विधानसभा 401 राबर्ट्सगंज के हर एक कार्यकर्ता के सहयोग से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी जब सदन मे जाये तो एक बार इनका चर्चा जरुर हो भाजपा ने देश के गरीब किसान मजदूर समाज के अनेक कल्याणकारी योजना चलाकर उन्हे सशक्त बनाने का काम किया है। मोदी सरकार ने देश मे जरुरतमंदो के लिए आवास, शौचालय, राशन, किसान सम्मान निधि एवं आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज देने का काम किया है आज विपक्ष हताश हो चुका है देश की जनता विपक्ष के झूठे वादो को समझ चुकी है, और मोदी की गारंटी पर जनता का पूरा भरोसा है, सांसद ने आगे कहा कि मोदी ने धारा 370 हटाई, अयोध्या मे प्रभु श्रीराम का भव्य राममंदिर का निर्माण कराकर हमको 500 सालो की गुलामी से मुक्त कराया मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो काम पूरे नही है उसको चुनाव बाद पूरा किया जायेगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है बूथ अध्यक्ष पार्टी मे आज कई नेता उच्च पद तक पहुंचे है बूथ अध्यक्ष पार्टी के रीढ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जो काम कर दिया वो अभी तक असंभव लगता था कश्मीर मे धारा 370 हटानी हो या अयोध्या मे भव्य राममंदिर का निर्माण हो ऐसे कई ऐतिहासिक काम नरेन्द्र मोदी ने किया है इसलिए देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में मोदी को चाहती है। सदर विधायक ने आगे कहा कि एनडीए प्रत्याशी बहन रिंकी कोल जैसा हम सभी एक एक कार्यकर्ता को बनना पडेगा हम अपने आप को मान ले कि हम रिंकी कोल है विधानसभा से आये सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने बूथ अध्यक्षो को चुनाव जीतने का मूलमंत्र दिया। भाजपा का कार्यकर्ता चलाता है और कार्यकर्ता अपनी मेहनत से कही भी पहुंच सकता है अब तक जो भी पार्टी का अभियान कार्यक्रम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यकर्ताओं ने मेहनत करते हुए उसको सफल बनाया। राबर्ट्सगंज विधानसभा इस बार भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी कोई भी घर न छूटे वोटर पर्ची हर घर तक पहुंचनी चाहिए। भाजपा के अन्दर कार्यकर्ता ही सबसे मजबूत कड़ी है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर मतदाताओं के घर तक पहंुचना होगा पिछले लोकसभा चुनाव मे जो प्रदर्शन हुआ था इस बार उससे अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है।
सम्मेलन मे अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने आये हुए सभी अतिथियों व बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामशकल , अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी अजीत रावत, रामप्रकाश दूबे, अनिल सिंह, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, विधानसभा संयोजक शितला आचार्य, कृष्णमुरारी गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, संतोष शुक्ला, बलराम सोनी, महेन्द्र पाण्डेय, राजबहादुर सिंह, महेश्वर खरवार, सुनिल जायसवाल, दीपक दूबे, रजनीश रघुवंशी, विनय श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, प्रकाश केशरी सहित आदि कार्यकर्ता व शक्ति केन्द्र संयोजक/प्रभारी व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here