युवा राजल की लिखी किताबें न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में युवाओं का कर रहीं हैं मार्गदर्शन 

0
91

 

Books written by Yuva Rajal are guiding the youth not only in India but all over the world

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर (Gorakhpur)। राजल की लिखी बेस्टसेलर पुस्तक “राजलनीति टाइम मैनेजमेंट” हिन्दी,अँग्रेजी,बांग्ला में जबर्दस्त रूप से सफल है और इसका मराठी और गुजरती संस्करण भी शीघ्र प्रकाशित होगा । भारत के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय पाठक राजल की पुस्तकें अंतर्राष्ट्रीय प्लैटफ़ार्म जैसे Walmart, apple स्टोर, गूगल प्लेस्टोर इत्यादि के माध्यम से पढ़ रहे हैं | साथ ही साथ अपने राजलनीति यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी वे युवाओं में सकारात्मकता का संचार कर रहें हैं । राजल की पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक द्वारा हो चुका है और देश के उपराष्ट्रपति वेंकइया नायडू ने भी उनकी पुस्तक के लिए उन्हे शुभकामनाएँ दी हैं । युवा राजल की लिखी किताबें ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में युवाओं का मार्गदर्शन कर रहीं हैं |
राजल बचपन में पढ़ाई में बहुत ख़राब थे,क्लास 6th fail थे,अध्यापकों और समाज को लगता था की वे जीवन में ना ही कभी नहीं पढ़ पाएंगे ना ही कुछ कर पाएंगे,स्कूल में मिलने वाली बार-बार सजा और “जीवन में सिर्फ रिक्शा/ठेला ही चला पाएगा” जैसे तानो से थककर उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का निर्णय ले लिया था,पर उनके दादाजी स्व0 राधेश्याम गुप्त जी के उचित मार्गदर्शन से उन्होंने पढ़ाई को जारी रखा और आज LL.B. , PGJMC (JOURNALISM) ,PGDBA(MBA),B LEVEL (MCA)  जैसी 4 प्रोफेशनल डिग्री समेत उनके पास 9 डिग्री/सर्टिफिकेट हैँ जिसका श्रेय वे अपने दादा जी को देतें हैं और आज दादाजी की स्मृति में उन्होने आरजी-टेक एजुकेशन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर हजारों छात्राओं को रोजगार के लिए निः शुल्क प्रशिक्षित करने का काम किया ।
राजल बताते हैं की आज वो जो भी हैं अपने दादा जी स्वo राधेश्याम गुप्त की प्रेरणा से हैं।  जहां तक राजलनीति टाइम मैनेजमेंट का विषय है मैं खुद भी एक युवा हूँ और इसलिए आज के युवाओं की अपेक्षाएँ,उनकी समस्याओं से भली भांति परिचित हूँ |हमारे देश के युवा अपने कीमती समय का इस्तेमाल अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करें और हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर हो इसी कामना के साथ मैंने राजलनीति टाइम मैनेजमेंट लिखी थी |
राजलनीति टाइम मैनेजमेंट ऐसे सिद्धांत बताती है जिनपर चलकर व्यक्ति अपने समय का बेहतर प्रबंधन करके कम समय में ही काफी आगे बढ़ सकता है इन सिधान्तों के इस्तेमाल के ही कारण मैंने  9 डिग्री/सर्टिफिकेट अर्जित किये जिनमे Ll.b., जर्नलिजम,बी लेवेल(mca), pgdba(mba) जैसी चार प्रोफेशनल डिग्री भी शामिल है।
राजल आगे बताते हैं की प्रभु की कृपा से राजलनीति टाइम मैनेजमेंट बहुत ही ज्यादा सफल हुई और यह पाठकों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई फ्लिपकार्ट पर इसे बेस्ट वैल्यू की श्रेणी में रखा गया है और वर्तमान समय में यह हिन्दी,अँग्रेजी और बांग्ला में उपलब्ध है और पुस्तक की लोकप्रियता को देखते हुए यह जल्द ही मराठी और गुजराती में प्रकाशित होगी |  इस किताब को जब मैंने लिखा था तो यह मात्र 76 पेज की थी और इसे मैंने खुद ही प्रकाशित किया था आगे चलकर इस पुस्तक की उपयोगिता और संभावनाओं को देखते हुए इस  किताब को चाचा चौधरी,गृहलक्ष्मी जैसी नामी पुस्तक,पत्रिकाएँ प्रकाशित करने वाली कंपनी डायमंड बुक्स ने अपने बैनर तले इसका अपडेटेड संस्करण प्रकाशित किया और इसका यह अपडेटेड संस्करण 112 पेज का था जिसमे समय प्रबंधन से जुड़ी 40 पेज की अत्याधुनिक सामाग्री जोड़ी गयी | यह संस्करण भी बहुत सफल रहा और हाथो-हाथ बिक गया इससे राजल का हौसला और बढ़ गया | पाठकों से मिले इस प्यार का आभार व्यक्त करने के लिए राजल ने किताब को और भी उपयोगी बनाने का निर्णय लिया और पुस्तक में “विद्यार्थियों के लिए टाइम मैनेजमेंट” नामक एक नया खंड को जोड़ा,राजल बताते हैं की इस नए खंड को जोड़ने की प्रेरणा उन्हे डायमंड ग्रुप के चेयरमैन श्री नरेंद्र वर्मा जी से मिली |
राजल ने आगे कहा की वर्तमान समय में संसार में कोरोना ने पूरे संसार को हिला कर रख दिया है और संसार में युवाओं में तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है ,देश और युवाओं के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए वे राजलनीति टाइम मैनेजमेंट में “युवाओं के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट” नाम का नया खंड जोड़ रहे हैं ताकि युवा अपने तनाव को मैनेज कर सकें और अपनी ऊर्जा अपने और देश के विकास में लगा सकें |
राजल बताते हैं की वे इस समय 3 पुस्तकों पर काम कर रहें हैं एक है राजलनीति लक्ष्य दूसरी राजलनीति लोकव्यवहार और तीसरी है राजलनीति-1 का अपडेटेड संस्करण।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here