क्रांतिकारियों की किताबें हर हाल में हर क्लास में पढ़ाई जाए जिससे देशभक्ति की भावना से लोक प्रेरित हो -दयालु

0
147

Books of revolutionaries should be read in every class so that people are inspired by the spirit of patriotism - Kind

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /ओबरा (Sonbhadra Obra) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी का शहादत दिवस न्यू कॉलोनी और ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में मनाया गया आनंद पटेल दयालु ने भारत सरकार से मांग किया कि क्रांतिकारियों की किताबें हर हाल में हर कक्षा में पढ़ाई जाए और क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा दिया जाए आज तक आजाद भारत में क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा ना मिलना यह दुर्भाग्यपूर्ण है सबसे कम उम्र में शहीद होने वाले क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी ने अपना ऐतिहासिक बलिदान देकर हमारे देश की आजादी की नींव रखी , क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति हमारे और आपके लिए दे दी है इन्हें याद करके लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करना यह हमारी राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना का मुख्य उद्देश्य है मुख्य रूप से आईटी सेल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजकुमार यादव , मंगरू प्रसाद गुप्ता बीडीसी,जिला अध्यक्ष महिला सेना संगीता भारती, जिलाध्यक्ष आईटी सेल प्रदुमन केसरी, फूलमती भारती आदि उपस्थित रहे
और बच्चों में अनन्य पटेल, शिबू, अंश, आकर्ष, लकी,आदि बच्चों ने भी मांग किया कि क्रांतिकारियों की किताबें हर हाल में स्कूलों में पढ़ाई जाए
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here