शाहजहांपुर।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं बाल गृह के बच्चों में जिज्ञासा वृद्धि पर्यावरण हेतु समाज में जागरूकता अभियान के तहत पुस्तक बैंक कार्यक्रम शुभांरभ विकास भवन सभागार मे किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, अध्यापकों, सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों आदि ने पुस्तक बैंक में 12145 किताबें एकत्र की गई जिन्हें 28 पीएम श्री, 16 कस्तूरबा, 1 बाल सुधार गृह में भेजा जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारी गणों का धन्यवाद व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि इस पुस्तक बैंक को जनसहयोग से मार्च तक 50 हजार पुस्तकों तक समृद्ध करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किताबे पढ़ने का महत्व को अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। किताबें पढ़ने से कब किसको कौन सा ज्ञान प्राप्त हो जाए जो जीवन में आगे बढ़ाने में सार्थक हो और भविष्य को उज्जवल बनाएं। किताबें पढ़ने से डिफरेंट टाइप का आइडिया मिलते हैं। जिलाधिकारी ने सभी पुस्तक दानदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे हर घर सब्जी अभियान कार्यक्रम शुभारंभ हुआ है देखकर बहुत अच्छा लग रहा है उसे भी और आगे बढ़ाएं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने कहा कि पुरानी किताबें आगे पढ़ने वाले बच्चों के काम में आने से पेड़ कम कटेंगे पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा रहेगा। शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ ही उनके लिए नई किताबें लेनी पड़ती हैं। ऐसे में पुरानी किताबें महंगी होने के बाद भी कोई उपयोग न होने के कारण किलो के भाव में रद्दी में बेच दी जाती है। इस तरह की किताबों का जरूरतमंद बच्चे अपने ज्ञानोपार्जन में उपयोग कर सकें। इसके लिए विकास भवन में बुक बैंक खोला गया है। सुशिक्षित समाज के साथ-साथ यह बैंक पर्यावरण संरक्षण का भी काम करेगा। इस बैंक में लोग अपने बच्चों की ऐसी किताबों को उपलब्ध करा सकेंगे जो उनके प्रयोग में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर घर सब्जी की तरह यह कार्यक्रम भी बहुत अच्छा रहेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने पुस्तक बैंक कार्यक्रम में पुस्तक दान देने वाले लोगों को घर में सब्जी उगाने वाले विभिन्न प्रकार के बीज वितरित किए गये।
विकास भवन में किया गया बुक बैंक का शुभांरभ
Also read