सुमेरपुर हमीरपुर। सर्द हवाओं के चलते सर्दी कहर बरपा रही है। नगर पंचायत का दावा है कि सभी प्रमुख स्थानों में अलाव जल रहे हैं। सोमवार को तड़के 5:00 बजे से 6:00 बजे तक सभी प्रमुख स्थानों की पड़ताल में अलाव नदारत थे। बस स्टाप, रेलवे स्टेशन, अस्पताल में लोग ठंड से सिकुड़ रहे थे। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि अभी अलाव लायक ठंड नहीं है इंतजाम कराया जा रहा है। ठंड कोहरा बढ़ने पर अलाव जलाए जाएंगे।
ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से रात का तापमान 6 डिग्री पहुंच रहा है। सोमवार को तड़के 5:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, थाना चौराहा, सब्जी मंडी आदि प्रमुख जगहों की पड़ताल में सभी जगह से अलाव नदारत थे।
रेलवे स्टेशन में धीरू यादव, शिवनरायन, गुड्डू गुप्ता ने बताया कि अभी तक अलाव नहीं जला है। अस्पताल में रामबाबू, रमेश कुमार, सुरेश आदि ने बताया कि अलाव नहीं जलता है। बस स्टाप में यात्री रामनरेश, भूपत सिंह, राजाराम, राम श्री, कमलेश ने बताया कि वह सुबह 5:00 बजे से बस के इंतजार में खड़े ठिठुर रहे हैं। अलाव कहीं नहीं नजर आया है।
वहीं भाकियू नेता सुरेश शुक्ला ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के प्रमुख स्थानों में अलाव जलवाने की मांग की है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य का कहना है कि अलाव लायक सर्दी नहीं है। इंतजाम कराया जा रहे हैं। कोहरा बढ़ने के बाद अलाव जलाए जाएंगे।
Also read