कन्नूर।(kannoor) केरल (Kerala) के कन्नूर (kannoor) जिले में बम फटने की घटना सामने आई है। हादसे में 2 लोग घायल हुए है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना 12 मार्च की शाम कन्नूर (kannoor) जिले के कक्कयांगड स्थित मुजाकुन्न पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट में संतोष और उनकी पत्नी लसिता घायल हो गए है।
पुलिस ने घायलों को कन्नूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पिछले साल 10 सितबंर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता के घर के सामने एक बम विस्फोट हुआ था। मट्टनूर पुलिस के मुताबिक आरएसएस कार्यकर्ता सुधीश के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बम फटा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए और डाग स्क्वायड ने भी मौके का दौरा किया।